सभी स्टेशनों में होंगे ट्रेन के स्टॉपेज भाजपा नेता अनिल गुप्ता की मेहनत रंग लाई
अनूपपुर
किसी ने सच ही कहा है की लिखी बातें आज नहीं तो कल रंग दिखाती हैं।लगातार रेलवे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से लेकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी तक पत्रों के माध्यम से अपनी आवाज को बुलंद करने वाले अंत्योदय समिति के सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार गुप्ता की आवाज अब रंग ला चुकी है।शहडोल संभाग की सांसद जो केंद्र में प्रतिनिधित्व करती हैं रेलवे के मामले में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। केवल आश्वासनों का झूठा पुलिंदा 5 वर्ष तक जनता को
परोसती रही रिजल्ट कुछ भी सामने नहीं आया।नागपुर ट्रेन की डिमांड आश्वासनों के मकड़जाल में उलझ गई।ना तो ट्रायल में चली और ना ही कोई सूचना रेल मंत्रालय ने बिलासपुर जोन को दी की नागपुर के लिए ट्रेन का ट्रायल करना है।लगातार रेलवे की मांगों को लेकर समाचार पत्रों में काफी समाचार बिजुरी,कोतमा,जैतहरी,वेंकटनगर,अनूपपुर, बुढार,शहडोल,पाली,नरोजाबाद,उमरिया,चंदिया से उठते
रहे।लेकिन केंद्र का प्रतिनिधित्व करने वाली सांसद हिमाद्री सिंह पूरी तरह से चुप्पी साधे बैठी रही।उमरिया नेशनल पार्क के नाम से प्रसिद्ध रेलवे स्टेशन है जिला मुख्यालय का स्टेशन है यहां पर एक ट्रेन रीवा बिलासपुर का स्टॉपेज कोरोना के बाद सांसद नहीं करा पाई।जबकि इसी ट्रेन का 2 मिनट का स्टॉपेज छादा जैसे छोटे से स्टेशन पर है जहां पर ट्रेन का रिजर्वेशन भी होता है प्लेटफार्म नहीं बना है ट्रेन रेल की पटरी पर स्टेशन मुख्य द्वार से काफी दूर अप डाउन में खड़ी हो जाती है एक भी सवारी उतरते चढ़ते नजर नहीं आती लेकिन वाह रे रेलवे एवं वाह रे शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद उन्हें इसका कुछ अता पता ठिकाना नहीं है।धन्य है हमारे भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार गुप्ता जो अंत्योदय समिति के इस समय सदस्य भी हैं लगातार अपनी लेखनी से पत्रों के माध्यम से केंद्र से लेकर बिलासपुर जोन, बिलासपुर रेल मंडल तक पत्राचार करने में कभी थकते नहीं हैं।लगातार पत्रों में पूरे शहडोल संभाग की मांग लगातार करते रहते हैं।यही नहीं दूरभाष पर भी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार संपर्क करते रहते हैं।जिसका नतीजा है कि अब जाकर रेलवे बोर्ड पसीजा है और आने वाले कुछ दिनों में शहडोल संभाग के अधिकांश स्टेशनों के साथ ही सीआईसी रेल सेक्शन के स्टेशनों में भी ट्रेनों के स्टॉपेज कुछ-कुछ प्रारंभ होने जा रहे हैं।इसमें सांसद हिमाद्री सिंह का कहीं भी कोई रोल नजर नहीं आ रहा।हां लेकिन इतना जरूर है कि केंद्र की भाजपा सरकार के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी भाजपा की थीम के अनुरूप लगभग अपने सभी सांसदों को पत्र के माध्यम से जानकारी दे रहे हैं कि आपके संसदीय क्षेत्र में अमुक ट्रेनों का स्टॉपेज घोषित कर दिया गया है जिसका श्रेय रेल मंत्री अपने सांसदों को दिलाना चाहते हैं।यह प्रक्रिया कई दिनों से लगातार जारी है। अब शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद के नाम भी पत्र कभी भी आ सकता है।लेकिन जनता समझदार है कि किसकी आवाज ट्रेनों के स्टॉपेज में रंग लाई है।उसमें केवल शहडोल संभाग के एकमात्र नेता भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अंत्योदय समिति अनूपपुर के सदस्य अनिल कुमार गुप्ता का नाम प्रमुखता के साथ सामने आता है।जिन्होंने लगातार पत्राचार कर आने वाले चुनाव को देखते हुए भाजपा की हो रही किरकिरी से लगातार प्रधानमंत्री को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराते रहें।जिसका नतीजा है कि चुनाव आने के पूर्व रेलवे अब कुछ नतीजा देना प्रारंभ कर रही है और आने वाले कुछ समय में ट्रेनों के स्टॉपेज शहडोल संभाग सहित सीआईसी रेल सेक्शन में कुछ-कुछ स्टॉपेज प्रारंभिक तौर पर मिल जाएंगे।एवं आने वाले समय में अन्य स्टॉपेज भी घोषित होंगे।अनूपपुर जिला मुख्यालय हैं सीआईसी रेल सेक्शन का महत्वपूर्ण स्टेशन है। इस स्टेशन से लोग लंबी दूरी की ट्रेनें पकड़ते हैं लेकिन रेलवे द्वारा अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर काफी लंबे समय से दो ट्रेनों का स्टॉपेज घोषित नहीं किया गया जिसकी मांग लगातार की जाती रही।अब संभावना व्यक्त की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में रेलवे उन दोनों ट्रेनों के अपडाउन स्टेशन अनूपपुर जंक्शन स्टेशन में घोषित करने की तैयारी में है।जिन ट्रेनों का स्टॉपेज संभावित है- उनमें प्रमुख है ट्रेन नंबर- 20827 जबलपुर संतरागाछी हमसफर, ट्रेन नंबर 20828 संतरागाछी जबलपुर हमसफर एवं ट्रेन नंबर- 22169 रानी कमलापति संतरागाछी हमसफर,ट्रेन नंबर 22170 संतरागाछी रानी कमलापति हमसफर दोनों ही महत्वपूर्ण ट्रेन का स्टॉपेज अनूपपुर जंक्शन में आवश्यक है। क्योंकि यह दोनों ट्रेनें शहडोल से प्रारंभ होने के बाद सीधे बिलासपुर एवं बिलासपुर से प्रारंभ होने के बाद सीधे शहडोल स्टेशन पर रूकती है।जबकि काफी पहले इस ट्रेन का अनूपपुर जंक्शन स्टेशन में स्टॉपेज घोषित किया गया था।लेकिन अनूपपुर जंक्शन का स्टॉपेज निरस्त कर दिया गया।अब संभावना व्यक्त की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में जब स्टॉपेज की घोषणा होगी तो उसमें उम्मीद की जा रही है कि दोनों हमसफर ट्रेनों का स्टॉपेज भी अनूपपुर जंक्शन में घोषित होगा। भाजपा नेता अनिल कुमार गुप्ता लगातार प्रयासरत हैं और उनसे अपेक्षा भी है कि अनूपपुर जंक्शन में दोनों ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए पूरी सक्रियता के साथ पहल करें तो निश्चित ही अनूपपुर जंक्शन को सुविधाएं मिलना प्रारंभ हो जाएगी।रेलवे नियम कानून तो काफी बताता है अभी वंदे भारत ट्रेन चली लेकिन दुर्ग सांसद में वह दमदारी थी कि उसने ट्रेन प्रारंभ होने के पहले ही अल्टीमेटम देकर अपना स्टॉपेज घोषित करा लिया।रेलवे के नियम कानून उस स्थान से स्वयं विदा हो लिए और ट्रेन का स्टॉपेज घोषित हो गया।लेकिन हमारी सांसद उमरिया जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन में रीवा बिलासपुर ट्रेन का स्टॉपेज आज दिनांक तक घोषित नहीं करा पाई,अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर हमसफर एक्सप्रेस के दोनों स्टॉपेज घोषित नहीं करा पाई,धन्य हो ऐसी सांसद जो केंद्र का नेतृत्व कर रही है।