कोयला खदान कर्मचारी की ट्रेन से कटकर हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

कोयला खदान कर्मचारी की ट्रेन से कटकर हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी


अनूपपुर/बिजुरी

थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 05 स्थित माईनस काॅलोनी निवासी मनोज गांधी उम्र लगभग 50 वर्ष का सुबह गलैया टोला फाटक समीप, ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। आनन-फानन में रेलवे पुलिस एवं बिजुरी पुलिस को मामले से अवगत कराया गया। घटना कि जानकारी मिलने के बाद रेलवे पुलिस एवं बिजुरी पुलिस मौका स्थल पर पहुंचकर, शव का पंचनामा तैयार करते हुऐ, शव को पोस्टमार्टम के लिऐ बिजुरी अस्पताल भिजवाया गया। जहां पोस्टमार्टम पश्चात चिकित्सकों ने अंतिम संस्कार के लिऐ परिजनों को शव सौंप दिया।

काॅलोनी वासियों ने बताया कि मृतक मूलतः बिहार राज्य का रहने वाला है। और बिजुरी क्षेत्रांतर्गत माईनस काॅलोनी में रहकर बहेराबांध भूमिगत कोयला खदान में नौकरी करता था। जिसका पत्नी सहित 03 पुत्रियां एवं 01 पुत्र है। मृतक का मानसिक स्थिती बीते कुछ दिनों से ठीक नही था। और वह अक्सर आत्महत्या करने कि बात किया करता था। आखिरकार 08 फरवरी कि सुबह लगभग 08:30 बजे ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस स्थान एवं इसके आस-पास ट्रेन से कटकर लोगों कि मौत अक्सर होते रहती है। ऐसा कोई वर्ष नही बीतता जब एक-दो मौतें उक्त स्थान व आसपास घटित नही होती है। बावजूद इसके रेलवे प्रशासन द्वारा उक्त स्थान पर लगातार घटित हो रही घटनाओं कि रोकथाम के दिशा में कोई भी ठोस कदम अब तक नही उठाया गया है। जिससे वह स्थान अब मौत का बिंदु बनकर रह गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget