चलती ट्रेन की बोगी महिला ने शिशु को दिया जन्म, रेल सुरक्षा बल ने पहुँचाया अस्पताल
अनूपपुर
अनूपपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्री को प्रसव होने पर आरपीएफ स्टाफ के द्वारा सकुशल ट्रेन से स्ट्रेचर के माध्यम से एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए दाखिल कराया गया। जहां जच्चा बच्चा दोनों के स्वास्थ्य की जांच चिकित्सकों के द्वारा की गई। चिकित्सकों के द्वारा दोनों को स्वास्थ्य बताया गया। गाड़ी संख्या 18204 बेतवा एक्सप्रेस में कानपुर से भाटापारा के लिए यात्रा कर रही महिला नंदनी यादव पति सूर्य प्रकाश यादव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम केसतरा थाना और जिला बेमेतरा छग B/3 बर्थ नंबर 61,62,59 पर यात्रा कर रही थी । शहडोल से गाड़ी छुटने के बाद ट्रेन की बोगी में ही महिला ने शिशु को जन्म दे दिया। जहां अनूपपुर आरपीएफ टीम के द्वारा त्वरित कारवाही करते हुए सहायक उपनिरीक्षक शुभंकर सिंह एवं प्रधान आरक्षक एसआर साहू के द्वारा एंबुलेंस मंगाकर व स्ट्रेचर लेकर उक्त महिला को स्ट्रेचर से एंबुलेंस में पहुंचा कर उसे उचित इलाज एवं उपचार हेतु परिजनों के साथ शासकीय जिला अस्पताल अनूपपुर महिला आरक्षक अर्चना के साथ भेजा गया। जहां डॉक्टर द्वारा परीक्षण उपरांत जच्चा बच्चा स्वस्थ बताया हैं।