डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य, आज से होगा अनिश्चितकालीन बहिष्कार, सौपा ज्ञापन

डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य, आज से होगा अनिश्चितकालीन बहिष्कार, सौपा ज्ञापन


अनूपपुर

मध्यप्रदेश चिकित्सक महासंघ के आवाहन पर म.प्र. चिकित्सा अधिकारी संघ शाखा अनूपपुर के शासकीय चिकित्सकों ने पुरानी पेंशन समेत लंबित मांगो के समर्थन में 17 फरवरी को काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए शनिवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की आंदोलन की सूचना कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दी। मप्र चिकित्सा अधिकारी संघ के जिलाध्येक्ष डॉ.जनक सारीवान ने बताया कि म.प्र. चिकित्सा महासंघ के आवाहन पर पुरानी पेंशन समेत लंबित मांगो को लेकर चिकित्सकों का विरोध प्रदेश भर में जारी हैं। अनूपपुर में चिकित्सकों ने पुरानी पेंशन समेत लंबित मांगो के समर्थन में 18 फरवरी से आंदोलन किये जाने का निर्णय लिया गया हैं। आज शुक्रवार को चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया गया हैं। शनिवार से चिकित्सकों ने मान्य मांगे नहीं माने जाने तक अनिश्चितकालीन कार्य का बहिष्कार किया जावेगा। जिलाध्यरक्ष डॉ. सारीवान ने बताया कि आंदोलन की पूर्व सूचना आज कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दे दी गई हैं। ज्ञापन सौंपने में डॉ. एसआरपी द्विवेदी, डॉ. आरपी सोनी, डॉ अलका तिवारी, डॉ. वीरेंद्र खेस, डॉ. सोशन खेस, एनपी माझी, डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. मुकेश वर्मा एवं डॉ. संजय सिंह शामिल रहें।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget