शिक्षा के मंदिर में फिल्मी गानों में छात्र छात्राए ने जमकर लगाए ठुमके, फूहड़ता की हद पार देखे डांस का वीडियो
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवगंवा के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह कार्यक्रम में फिल्मी गाने पर डांस करने की वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है यह वीडियो में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि दबंग पब्लिक प्रवक्ता नही करता। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के कारण खुले आम विद्यालय में फिल्मी गाने पर छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए ठुमके जिस पर प्राचार्य सहित अन्य अध्यापक बने रहे पूरे कार्यक्रम के दौरान तमाशबीन बनकर देखते रहे। जबकि विद्यालय में पूरे प्लानिंग के साथ साउंड सिस्टम लगाया गया था। विद्यालय में इस कार्यक्रम के लिए अश्लील गाना बजाने की डांस करने की किसने परमिशन किसने दी यह जांच का विषय है। शिक्षा के मंदिर मे इस तरह की बिदाई समारोह के दौरान फिल्मी गाने में फूहड़ता दिखाना शिक्षा के मंदिर का अपमान है। इसके पहले भी पुष्पराजगढ़ के लख़ौरा विद्यालय में शिक्षक दिवस के मौके पर फिल्मी गानों पर छात्र छात्राओं के द्वारा डांस किया गया था जिस पर प्रशासन ने नोटिस जारी करके विद्यालय प्रबंधन को दुबारा ऐसा न हो चेतावनी जारी किया गया था। उसके बाद फिर नया मामला सामने आ गया। इस मामले में जिला प्रशासन संज्ञान लेकर सख्त से सख्त कार्यवाही करें जिससे शिक्षा के मंदिर में दुबारा इस तरह की फूहड़ता न परोसी जाए।
*देखे डांस का वीडियो*
*इनका कहना है*
विद्यालय में अगर हुआ है तो पूरे मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।
*विजय डहेरिया सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अनूपपुर*