वन विभाग के जमीन पर लोगो ने किया कब्जा, शिकायत के बाद भी वन विभाग नही कर रही कार्यवाही
अनूपपुर/जैतहरी
कॉमरेड डॉ.फरीद अहमद काजी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया भेलमा के अंतर्गत आने वाले रिजर्व फारेस्ट की भूमि पर 15-20 राठौर समाज के परिजनों द्वारा कब्जा कर लिया और वहां कुआं मकान बाड़ी आदि का निर्माण कर लिया गया जिस पर लगातार सी.एम.हेल्पलाइन तथा डी.एफ.ओ. अनूपपुर को अलग से दिए गए आवेदन पत्र पर उक्त लोगो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनके द्वारा बनाये गए मकान बाड़ी आदि को ध्वस्त किया जाकर वन विभाग अपनी भूमि तत्काल वापस ले बावजूद इसके न ही वन विभाग जैतहरी के द्वारा और न ही डी.एफ.ओ. अनूपपुर के द्वारा कोई भी सक्षम कार्यवाही करते हुए वन विभाग की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराया जाकर वापिस नही ली जा रही है डी.एफ.ओ.अनूपपुर के द्वारा भू-माफियाओं को सरंक्षण प्रदान किया जा रहा इसी वजह से उक्त भू-माफियाओं के विरुद्ध वन विभाग कोई भी कार्यवाही कर रहा यदि वन विभाग अपनी भूमि वापिस नही लेना चाहता तो वन सीमा से लगे हुए मुनारो को तत्काल हटाये जाने की कार्यवाही करें परन्तु वन विभाग के द्वारा न ही उक्त भू-माफियाओं को हटाया जा रहा है और न ही मुनारा हटाये जाने की कार्यवाही की जा रही है भा.क.प.माले जिला परिषद अनूपपुर मांग करती है कि ऐसे अक्षम डी.एफ.ओ. पर तत्काल कार्यवाही किया जाकर वन विभाग की भूमि शासन वापस ले।