अवैध तस्करी करके ले जा रहे 83 मवेशी ट्रक सहित जप्त, 7 आरोपी गिरफ्तार

अवैध तस्करी करके ले जा रहे 83 मवेशी ट्रक सहित जप्त, 7 आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतगर्त ग्राम पथरौड़ी में कुछ लोग ट्रक में भरकर बड़ी संख्या में मवेशियों को बूचड़खाने ले जाने की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई। थाना प्रभारी कोतमा निरी.अजय कुमार बैगा के नेतृत्व में दबिस देते हुए ट्रक क्रमांक एमपी 17 एचएच 4929 में 19 नग पड़ा, 02 भैंस एवं 01 मृत पड़ा लोड था एवं 62 नग मवेषियों को भरा जा रहा था। पुलिस ने मौके पर 6 आरापितों को गिरफ्तार कर मवेषियों की तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जप्त करते हुए में पशु क्रूरता अधि. की धारा 11घ,ड.,ट,च, एवं म.प्र.कृषक पशु परिरक्षण अधि. की धारा 6(क)10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। एसडीओपी अनूपपुर/कोतमा कीर्ति बघेल ने बुधवार को बताया कि कोतमा थाना अंतगर्त ग्राम पथरौड़ी में कुछ लोग ट्रक में भरकर बड़ी संख्या में मवेशियों को बूचड़खाने ले जाने की सूचना मुखबिर से प्राप्त होने पर थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय कुमार बैगा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम पथरौड़ी में दबिष दी गई, जहां मौके पर ट्रक क्रमांक एमपी 17 एचएच 4929 में 19 नग पड़ा, 02 भैंस एवं 01 मृत पड़ा लोड थे एवं 62 नग मवेषियों को भरा जा रहा था। मवेशियों को भरने वाले आरोपितों अखतर खान पुत्र अफजल एवं मवेशी मालिक राम कुमार साहू, लखन साहू तथा मजदूर गुलाम रसूल पुत्र जुम्मन, गणेश पनिका पुत्र लालता पनिका निवासी कोतमा,मो.फिरोज पुत्र मो. जाकीर निवासी केशवाही एवं अनिल केवट पुत्र गेंदलाल केवट निवासी केशवाही को गिरफ्तार किया गया। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन ट्रक क्रमांक एमपी 17 एचएच 4929 को जप्त करते हुए थाना कोताम में पशु क्रूरता अधि. की धारा 11घ,ड.,ट,च, एवं म.प्र.कृषक पशु परिरक्षण अधि. की धारा 6(क)10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय कुमार बैगा सहित उनि. रामेश्वर सिंह बैस, सउनि. बृजेश कुमार पाण्डेय, गोविन्द प्रजापति, आर.चालक दिनेश किराडे एवं थाना स्टॉफ शामिल रहा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget