रेल्वें कैंटीन पर गंदगी देख भड़के रेल मंडल प्रबंधक, लगाया 50 हजार का जुर्माना

रेल्वें कैंटीन पर गंदगी देख भड़के रेल मंडल प्रबंधक, लगाया 50 हजार का जुर्माना

आअनूपपुर रेलवे स्टेशन में अमृत भारत योजना में 15 करोड़ से अधिक की राशि का होगा व्यय*


अनूपपुर

लगभग 3 वर्षों बाद बिलासपुर रेल प्रबंधक (डीआरएम) प्रवीण पाण्डेय ने अनूपपुर जंक्शन स्टेशन, परिसर एवं कॉलोनी का निरीक्षण करते हुए सफाई के लिए जमकर फटकार लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की। इतना ही नहीं कैंटीन की अव्यवस्था को देखकर भड़क उठे और कैंटीन पर 50 हजार रु. का जुर्माना भी ठोक दिया। निरीक्षण दौरे के बाद पत्रकारों, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जिला विकास मंच से संयुक्त रूप से बैठक कर तमाम समस्याओं पर विचार विमर्श किया एवं अमृत भारत योजना के तहत होने वाले कार्यों पर जानकारी दी। जिसमें 15 करोड़ से अधिक की राशि का व्यय किया जायेंगा। 


रेल मंडल प्रबंधक प्रवीण पांडे ने बताया कि लोगों की समस्याओं से वाकिफ हूं रेलवे कार्य भी कर रहा है। शहर से स्टेशन आने वाले रास्ता काफी सकरा हैं साथ ही पार्किंग व्यवस्था भी ठीक नहीं हैं इसका विस्तार किया जा रहा हैं। दक्षिण दिशा में एक नए प्लेटफार्म के साथ ही पार्किंग एवं अन्य सुविधाएं भी देने पर रेलवे कार्य योजना बना रही है। ट्रेनों के स्टॉपेज की समस्या कई स्टेशनों की हैं उस दिशा में भी रेलवे बोर्ड को अवगत कराया गया है। उस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत अनूपपुर को पहली प्राथमिकता में लिया गया है जिसमें काफी कार्य होने हैं। आने वाले समय में अनूपपुर जंक्शन स्टेशन एयरपोर्ट के लुक में नजर आएगा। अनूपपुर शहर दो हिस्सों में बटा हुआ हैं सेकंड एंट्री का प्लान भी बना है। अनूपपुर स्टेशन में यात्रियों को कम दर पर रुकने की व्यवस्था है 120 रुपए में रुकने की व्यवस्था की गई है। कम दर के होटल भी बनेंगे सर्वे कर लिया गया है। हाई स्पीड वाईफाई की सुविधा भी स्टेशन पर मिलेगी, अनूपपुर जंक्शन का स्टेशन ग्रीन लाइट से सुसज्जित होगा जिसका लुक एयरपोर्ट की तरह दिखेगा। उन्होंने कहा कि जन सुविधा बढ़ाना रेलवे का कार्य है इसके साथ ही मितव्ययिता पर ध्यान भी देना रेलवे का कार्य है। जिला विकास मंच ने सौंपा ज्ञापन



Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget