यात्री का ट्रेन में छूटा 5 लाख का सोने का जेवर आरपीएफ ने बरामद कर वापस किया

यात्री का ट्रेन में छूटा 5 लाख का सोने का जेवर आरपीएफ ने बरामद कर वापस किया 


अनुपपूर

रेल सुरक्षा बल अनूपपुर ने ट्रेन से बरामद यात्री के लाखों के गहने बरामद कर उमरिया के यात्री की शिनाख्ती करने पर उसे सही सलाम लाखो के गहने सूपुर्द कर दिया 20 फरवरी 2023 को ट्रेन न 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस सह.उप. निरीक्षक /आर.पी. शुक्ला सहित 3 स्टाफ के द्वारा कटनी साउथ से अनूपपुर तक अनुरक्षण किया जा रहा था , जिसके दरमियान जब ट्रेन उमरिया स्टेशन पास होने के पश्चात कार्यरत आर.पी.एफ. स्टाफ के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक यात्री जिनका नाम जिनका नाम डॉक्टर एम.जी. रामपुरी वल्द एस. एल. रामपुरी उम्र 72 वर्ष, वार्ड नंबर 19 , विकट गंज , थाना – उमरिया जिला- उमरिया (मध्य प्रदेश) जो भोपाल से उमरिया तक यात्रा कर रहे थे, जिनके सीट के नीचे एक प्लास्टिक का डब्बा छूट गया है ,जिसमें सोने के आभूषण है सूचना प्राप्त पर रेल सुरक्षा बल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए S/12 के 52 बर्थ के पास जाकर सर्च किया गया जहां पर एक प्लास्टिक का डब्बा मिल गया जिसमें एक नग -रानी हार लगभग 3 तोला, एक हार लगभग डेढ़ तोला, चार चूड़ी लगभग 4 तोला, दो कान का झुमका -लगभग 1 तोला, कुल वजन लगभग 9.30 तोला जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख है ।

20 फरवरी 2023 को उक्त यात्री अपना सामान लेने आरपीएफ पोस्ट अनुपपुर आए जहां पूरी तस्दीक कर उनको पांच लाख रुपए की कीमत के गहने वापस किए गए। रेल सुरक्षा बल अनूपपुर की टीम ने अपना कार्य ईमानदारी से निभाया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget