बिना बताए घूमने जा रहीं 4 बालिकाओं को ट्रेन में आरपीएफ ने उतारकर किया चाईल्ड लाइन के सुपुर्द
अनूपपुर
मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 18234 नर्मदा एक्स में 04 बालिकाएं अपने घर वालों को बिना बताएं जा रही हैं। जिसे गाड़ी के आने पर खोज़बीन करने पर पीछे के जनरल कोच में सफ़र करते पाई गई जिन्हें उतारकर पूछताछ करने पर कोरबा छत्तीसगढ की बताते हुए सभी बिना घर वालों को बतायें इंदौर घूमने जाने की बात कहीं। उनके घर वालों को मोबाइल से ख़बर कर चाईल्ड लाइन अनूपपुर को नाबालिक बालिकाओं के संरक्षक एवं बालिक लड़की को वन स्टाफ सेंटर को आगे की कार्यवाही हेतू सुपुर्द कर दिया गया। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एमएल यादव ने बताया कि मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से 27 फरवरी को सूचना मिली कि कोरबा से 04 बालिकाएं अपने घर वालों को बिना बताएं जा रही हैं। जिसके बाद आरपीएफ पोस्ट प्रभारी के नेतृत्व में आरपीएफ ने रेल मदद के अनुपालन में गाड़ी संख्या 18234 नर्मदा एक्स में अनूपपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर समय दोपहर 3.50 बजे पर गाड़ीके प्रवेश करते ही चाईल्ड लाइन अनूपपुर के साथ गाड़ी में खोज़बीन करने पर पीछे के जनरल कोच में सफ़र करते पाई 04 बालिकाएं मिली जिन्हें ट्रेन से उतारकर आरपीएफ पोस्ट लाकर पूछताछ करने पर अपना नाम पता बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ के कोरबा जिले से सहेलियों के साथ बिना घर वालों को बतायें इंदौर घूमने जा रहीं हैं। आरपीएफ ने सभी के घर वालों को सूचना देकर कर चाईल्ड लाइन अनूपपुर को नाबालिक बालिकाओं के संरक्षक एवं बालिक को वन स्टाफ सेंटर को आगे की कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया गया।