पुलिस की ईट भट्ठों पर छापामार कार्यवाही में 40 हजार का अवैध कोयला जप्त
अनूपपुर/रामनगर
दीपक प्रजापति पिता मोहनलाल प्रजापति उम्र 25 वर्ष निवासी झिरिया टोला थाना रामनगर के द्वारा अपने कब्जे में अवैध रूप से एक ट्राली कोयला कीमती 30 हजार रूपये का रखा पाया गया जिसकी विधिवत रशीद कब्जे के सम्बंध में पेश न करने पर अवैध एक ट्राली कोयला कीमती करीबन 30 हजार रूपये जप्त किया गया तथा आरोपी दीपक प्रजापति पिता मोहनलाल प्रजापति उम्र 25 वर्ष निवासी झिरिया टोला थाना रामनगर के विरूद्ध अपराध क्र० 53/23 धारा 379 ता. हि. एंव 4/21 खान अधिनियम का कायम किया गया इसी प्रकार मुखबिर की सूचना पर ग्राम झिरिया टोला मलईया टोला में आरोपी नीलेश प्रजापति पिता शारदादीन प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी थाना रामनगर के द्वारा अपने कब्जे में अवैध रूप से 15 बोरी कोयला कीमती 10 हजार रूपये का रखा पाया गया जिसकी विधिवत रशीद कब्जे के सम्बंध में पेश न करने पर अवैध 15 बोरी कोयला कीमती करीबन 10 हजार रूपये जप्त किया गया तथा आरोपी नीलेश प्रजापति पिता शारदादीन प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी झिरिया टोला थाना रामनगर के विरूद्ध अपराध क्र0 54 / 23 धारा 379 ता. हि. एंव 4/21 खान अधिनियम का कायम किया गया।