पदोन्नति क्रमोन्नति रैली निकाल आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने 12 सूत्रीय मांगो का सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ अनूपपुर ने 26 फरवरी को पुरानी पेंशन लागू करने सहित अन्य मांगो को लेकर पदोन्नति क्रमोन्नति रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को 12 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ अनूपपुर के जिलाध्यक्ष विश्वासराज शुक्ला ने बताया कि प्रांतीय संघठन के आवाहन रविवार को पुरानी पेंशन लागू करने सहित अन्यव मांगो को लेकर पदोन्नति क्रमोन्नति रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को 12 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया हैं। जिसमें पुरानी पेंशन बहाल करनें, 12 एवं 24 वर्ष पूर्ण कर चुके स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत अध्यापकों की समयमान वेतनमान के आदेश जारी करने, अध्यापक शिक्षक संवर्ग की वरिष्ठता सूची की अंतिम प्रकाशन कर उच्च पदों के लिए पात्र शिक्षकों की पदोन्नति, सितंबर 2022 की लंबित मांगों और समस्याओं के निराकरण के लिए की गई हड़ताल के दौरान निलंबन के बाद बहाल शिक्षकों की रोकी गई वेतन वृद्धि एवं वेतन को बहाल करने, विगत वर्षों में दिवंगत अध्यापक शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिवार के सदस्यों को लंबित अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी करनें, सेवानिवृत्त अध्यापक शिक्षकों को ग्रेजुएटी का लाभ देने, 2006 और उसके बाद अध्यापक संवर्ग के छठे वेतनमान के निर्धारण में हुई विसंगति में सुधार करनें, गुरुजी की नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने, नवनियुक्त अध्यापक शिक्षकों को 100%मासिक वेतन भुगतान करने एवं प्रतिनियुक्ति पर आए अध्यापक, शिक्षकों को मर्ज करनें की मांग का ज्ञापन सौंपा।