दोपहिया वाहन चोरी के अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 10 लाख की 17 दोपहिया वाहन

 दोपहिया वाहन चोरी के अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 10 लाख की 17 दोपहिया वाहन 


अनूपपुर/कोतमा

थाना प्रभारी कोतमा को मुखबिर से वाहन चोरी के एक संदेही के बारे में सूचना प्राप्त हुई। संदेह के आधार पर थाना प्रभारी कोतमा के द्वारा इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। गठित टीम के द्वारा संदेहियों से पूछताछ की गई तो पूछताछ के दौरान यह तथ्य सामने आया कि विगत माह सितंबर से जनवरी के मध्य थाना कोतमा एवं जिले के अन्य स्थानो से चोरी हुए 17 दोपहिया वाहनों को 04 आरोपियों 01. विद्यासागर चौधरी पिता रामाधार चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी बुढ़ानपुर थाना कोतमा, 02. धु्रवदास चौधरी पिता बाबूराम चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी धनहर थाना मरवाही छ.ग., 03. रणधीर चौधरी पिता रामाधार चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी रडगा थाना मरवारी छ.ग. एवं 04. राकेष सिंह भरपच्ची पिता संतोष सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी थाना मरवाही छ.ग. के द्वारा चोरी किया जाना स्वीकार किया गया। थाना कोतमा के विशेष टीम के द्वारा उक्त चोरी के 17 दोपहिया वाहनो होण्डा शाइन, होण्डा ड्रीम योगा, होण्डा लिवो, बजाज प्लेटिना, हीरो स्प्लेंडर, टीवीएस विक्टर, टीवीएस स्टार सिटी, बजाज सिटी100, बजाज डिस्कवर, हीरो एचएफ डीलक्स को जप्त किया गया हैं। जिसकी कुल कीमत ₹10,00,000 है। प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य सामने आया है कि 01. विद्यासागर चौधरी पिता रामाधार चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी बुढ़ानपुर थाना कोतमा, 02. धु्रवदास चौधरी पिता बाबूराम चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी धनहर थाना मरवाही, 03. रणधीर चौधरी पिता रामाधार चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी रडगा थाना मरवारी को बुढ़ानपुर थाना कोतमा से एवं 04. राकेष सिंह भरपच्ची पिता संतोष सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी थाना मरवाही है, इनके द्वारा वाहनों की रैकी कर डुप्लीकेट चाबी के माध्यम से वाहनों की चोरी दिन में की जाती थी एवं चोरी के वाहनों को अपने रिष्तेदारों के यहा पैसे की आवष्यकता है, बोलकर वाहन रिष्तेदार के घर पर गिरवी रख देते थे। आरोपियों के पास से 17 वाहनो को कोतमा की पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया है। जिसमें से 06 वाहन कोतमा थाना के है एवं 11 वाहनों के जिले के अन्य थानों के होने की संभावना है। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget