दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर 1 की मौत 4 घायल अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर/अमरकंटक
अनूपपुर जिले के अमरकंटक अनूपपुर मार्ग में दो मोटर सायकिल में सीधी टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी, जबकि चार अन्य घायल हो गये है। घटना स्थल पर अमरकंटक बैठक से लौट रहे अमरकंटक पुलिस मौके पहुँचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहाँ घायलों का इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात अमरकंटक से अनूपपुर मार्ग मे लगभग पाँच किमी की दूरी पर दो मोटरसाइकिलों में आमने - सामने की सीधी टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि एक मोटरसाइकिल सवार की घटना स्थल पर मृत्यु हो यी जबकि चार अन्य सड़क पर गिरकर बेहोश हो गये। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनो वाहनों के परखच्चे उड़ गये पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।