पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर

दिनांक 19 फरवरी 2023 के 4 बजेे थाना कोतवाली अनूपपुर में फरियादी रामभजन गोंड़ पिता भोला गोंड़ निवासी केकरपानी के माध्यम से इस आशय की सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 18 2023 को समय 4 बजे (लगभग) बलदीर सिंह पिता रामभजन गोंड उम्र 47 वर्ष के द्वारा अपनी पत्नी अनसिया उम्र 44 वर्ष की मारपीट कर हत्या कर दी गयी है। प्रकरण महिला हत्या से संबंधित होने के कारण अत्यंत गंभीर एवं संवेदनशील प्रकृति का था। जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवांर के द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु अति0पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन को निर्देश देते हुए एसडीओपी अनूपपुर एवं थाना प्रभारी कोतवाली को घटनास्थल पर पहुॅचने के निर्देश दिये। घटनास्थल का निरीक्षण के दौरान फरियादी रामभजन गोंड़ पिता भोला गोंड़ निवासी केकरपानी के द्वारा बताया गया कि दिनांक 18 फरवरी 2023 को समय 4 बजे (लगभग) बलदीर सिंह पिता रामभजन गोंड उम्र 47 वर्ष दुधमनिया से अपने घर आया और अपनी पत्नी अनसिया साथ सामान रखने की बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिस दौरान आरोपी बलदीर सिंह अपनी पत्नी को गाली गलौज कर जमीन पर पटक कर डण्डे व लात घूसों मारपीट करने लगा। जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। मृतिका अनसिया की लाष घर के अंदर वाले कमरे में पड़ी थी। कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा आरोपी बलदीर सिंह पिता रामभजन गोंड उम्र 47 वर्ष निवासी केकरपानी को उसके घर ग्राम केकरपानी के गिरफ्तार कर लिया गया हैं। आरोपी के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार कर लिया गया है। तथा घटना में प्रयुक्त डंण्डे को पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया है। 

उक्त घटनाक्रम में थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्र0 56/2023 धारा 302 भा.द.वि. का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। 

महिला हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर के निर्देश पर अति0 पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्षन  एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अमर वर्मा, सउनि. आर.एन.तिवारी, सउनि. संतोष वर्मा, प्रआर. राजेष कंवर, आर. कपिल सोलंकी, हीरेन्द्र गुर्जर, मआर. ज्योति धार्वे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget