बिजली कनेक्शन काटने SMS के नाम पर हो रहा है फ्रॉड, इससे बचे सतर्क रहें सुरक्षित रहे

बिजली कनेक्शन काटने SMS के नाम पर हो रहा है फ्रॉड, इससे बचे सतर्क रहें सुरक्षित रहे


अनूपपुर

जब से ऑनलाइन का जमाना आया है तब से मोबाइल से फ्राड बहुत ज्यादा बढ़ गया है लोगो को अलग अलग तरह के मैसेज के माध्यम से लिंक भेजे जाते है लिंक खोलने को बोला जाता है और लोगो के साथ फ्राड हो जाता हैं बैंक खाते से रुपये कट जाता है। इसी तरह का फ्राड इस समय बिजली बिल कनेक्शन  काटने के नाम पर किया जा रहा है इस तरह के फ्राड से बचे।

 *Electricity Fraud SMS*

क्या आपको भी ऐसा कोई मैसेज आया है?

जालसाज ऐसे मैसेज भेजते हैं जिसमें बताते हैं कि आपकी बिजली काट दी जाएगी यदि आपने बिल का भुगतान नहीं किया है। साथ में एक फर्जी बिजली विभाग के अधिकारी का नंबर भी देते है। यदि आपके पास भी इस तरह का SMS आता है तो दिए नंबर पर बात न करे न ही उनके भेजे हुए किसी भी SMS लिंक में क्लिक न करे बिजली विभाग के ऑफिसियल कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर इसे सत्यापित कर लें। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें पुलिस विभाग द्वारा जनहित में जारी।

*देखे वीडियो*


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget