ग्रामसभा पर नहीं पहुंचा सचिव, गुस्साए जनप्रतिनिधियों ने पंचायत भवन पर लगाया ताला
अनूपपुर/कोतमा
पंचायती राज का गठन होने उपरांत यह निर्देश है कि 15 अगस्त, 26 जनवरी व गांधी जयंती के अवसर पर अनिवार्य रूप से ग्राम सभा का आयोजन कर पंचायत में होने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की जाए, इसी को लेकर कोतमा जनपद अंतर्गत 2 अक्टूबर को प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया, लेकिन ग्राम पंचायत सारंगढ़ में सचिव बद्री साहू ने सभी जनप्रतिनिधियों को 2:00 का समय देकर खुद ग्राम पंचायत भवन नहीं पहुंचा, जिससे नाराज सरपंच और पंच ने इसकी जानकारी जनपद कोतमा के उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह को दी मौके पर पहुंचे अभिषेक सिंह ने तत्काल ही कोतमा सीओ बी एन मिश्रा से बात कर सचिव के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों के साथ पंचायत भवन पर ताला जड़ दिया ! अभिषेक सिंह का कहना था कि जब सचिव ही ग्राम सभा में उपस्थित नहीं हुआ तो फिर पंचायत भवन का खुला रहने का कोई औचित्य नहीं होता, वही अभिषेक सिंह ने कहा है कि अगर सचिव के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होती तो कोतमा जनपद पहुंच सभी जनप्रतिनिधि सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन करेंगे।
*इनका कहना है*
हमको जानकारी मिली है हमने जांच के लिए आदेश दे दिया है जांच के बाद जो रिपोर्ट आएगी उस आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
*बी एम मिश्रा सीईओ जनपद पंचायत कोतमा*