गांधी जयंती, विश्व अहिंसा दिवस पर राष्ट्रीय युवा संगठन संभाग भर में करेगा प्रेरक आयोजन

गांधी जयंती, विश्व अहिंसा दिवस पर राष्ट्रीय युवा संगठन संभाग भर में करेगा प्रेरक आयोजन


अनूपपुर

अंतर्राष्ट्रीय अंहिसा दिवस महात्मा गांधी के जन्मदिन पर 2 अक्टूबर को पूरी दुनिया में मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय अंहिसा दिवस अनुयायी सभी संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश द्वारा 15 जून 2007 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस स्थापित करने के लिए मतदान हुआ। महासभा में सभी सदस्यों ने 2 अक्टूबर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जयंती को  संयुक्त रूप से इस रूप में स्वीकार किया। तब से 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर दुनियाभर में विश्व अहिंसा दिवस का आयोजन हो रहा है, इसी तारतम्य में गांधी विचारों पर आधारित अखिल भारतीय युवाओं का संगठन *"राष्ट्रीय युवा संगठन"* द्वारा शहडोल संभाग के विभिन्न स्थानों पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें वृक्षारोपण, वैचारिक संगोष्ठी, श्रमदान, स्वच्छता अभियान, नुक्कड़ नाटक व श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम होंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय युवा संगठन के पूर्व प्रदेश संयोजक वा मध्यप्रदेश सर्वोदय मंडल के शहडोल संभाग संयोजक भूपेश शर्मा ने बताया कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर गांधी विचारों को लेकर काम करने वाली संस्था मध्य प्रदेश सर्वोदय मंडल व राष्ट्रीय युवा संगठन द्वारा संभाग में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन धूम धाम से शांति एवं सद्भाव पूर्ण वातावरण में किया जाएगा। श्री शर्मा ने बताया कि 2 अक्टूबर को प्रातः 7:00 बजे जिला जेल अनूपपुर में जेलर श्री मार्को जी के सहयोग वा मार्गदर्शन में राष्ट्रीय युवा संगठन के साथियों द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रजातियों के 25 फलदार वृक्षों का रोपण होगा, इसके बाद प्रातः 10:00 बजे से जिला जेल शहडोल में प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक, लेखक, व वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार द्विवेदी तथा दैनिक पत्रिका के ब्यूरोचीफ पत्रकार सुभम सिंह बघेल की उपस्थिति में वृक्षारोपण तथा जेल के बंदियों के साथ नशा एवं आपराधिक प्रवृत्ति से मुक्ति पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।  दोपहर 12:00 बजे से शहडोल रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय युवा संगठन के वरिष्ठ साथी, लेखक, पत्रकार व अभिनेता ललित दुबे, प्रकाश राव एवं रोसलीन उराव के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन करेंगे। तत्पश्चात शहडोल रेलवे स्टेशन के स्टेशन निरीक्षक व कमर्शियल इंस्पेक्टर की उपस्थिति में वृक्षारोपण का आयोजन भी किया जाएगा। इसी कड़ी में अनूपपुर के करपा ग्राम में दोपहर 2:00 बजे से संगठन के प्रदेश संयोजक शिवकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें युवाओं के साथ समाज के प्रति जिम्मेदारी वर्तमान हालात पर चर्चा की जाएगी। शाम 5:00 बजे अनूपपुर जिला मुख्यालय में संगठन के वरिष्ठ साथी चंद्रशेखर सिंह व राजेश मानव के नेतृत्व में महात्मा गांधी को याद करते हुए एक सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिले के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता,पत्रकार, युवा साथी व आमजन एकत्रित होंगे तथा बापू के प्रिय भजनों के साथ उनको याद किया जाएगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget