पिस्टल चमकाते हुआ विवाद, पिस्टल गाड़ी जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के कोतमा नगर पालिका क्षेत्र के हृदय स्थल स्टेशन परिसर जहां रात 12 बजे तक भीड़ भाड़ का माहौल बना रहता है ! करीब रात 9:30 बजे दशहरा का त्यौहार मनाने के लिए पुरानी बस्ती निवासी करन सिंह बरगाही अपने दोस्तों के बुलाने पर रेलवे स्टेशन कोतमा की सीढ़ी के पास था रिपोर्ट में बताया कि लगभग 10 बजे के करीब सुजल प्रजापति रवि दिनकर संजय सूर्यवंशी भालूमाड़ा निवासी आकर मां बहन की गालियां देते हुए मुझे जान से मारने की धमकी दी और लड़ाई झगड़ा करने लगे तभी अचानक सुजल प्रजापति ने अपने पेंट की जेब से पिस्टल निकालकर मुझ पर तान दिया तभी रेलवे पुलिस बल पोस्ट मनेंद्रगढ़ के एक महिला स्टाफ ए एस आई नैना सिंह के साथ विजय कुमार जो स्टेशन परिसर में थे। जाकर बीच बचाव किया उसके बाद उन्होंने अपने निरीक्षक सुनीता मिंज को फोन पर पूरी जानकारी दी फोन पर जानकारी प्राप्त करते ही निरीक्षक रेलवे पुलिस बल पोस्ट मनेंद्रगढ़ के द्वारा लोकल पुलिस कोतमा को इनफॉर्म करते हुए टीआई अजय बैगा से बात कर तुरंत दल बल के साथ पहुंचने का रिक्वेस्ट किया जैसे ही सूचना प्राप्त हुई पुलिस को कोतमा पुलिस मौके पर पहुंच गई और लड़ाई झगड़े को शांत कराकर सुजल प्रजापति रवि दिनकर संजय सूर्यवंशी के ऊपर भारतीय दंड संहिता के तहत 294 506 34 25 27 मामला कायम कर पिस्टल और एक गाड़ी को जप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
*महिला निरीक्षक सुनीता मिंज व आरपीएफ स्टाफ की खूब हो रही वाहवाही*
वैसे तो कोयलांचल क्षेत्र के नाम से प्रसिद्ध कोतमा बिजुरी मनेंद्रगढ़ जहां लगभग 30 से 40 तक दिल्ली कोयले की गाड़ियां पार होती है इन सब को दृष्टिगत रखते हुए कोयले चोरी का मामला हमेशा रेलवे लाइन में देखने को मिलता है परंतु जब से मनेंद्रगढ़ आरपीएफ थाने में महिला निरीक्षक सुनीता मिंज ने मोर्चा संभाला है तब से कोयला चोरों के हौसले पस्त हुए हैं और साथ ही रेलवे लाइन के करीब जो भी अपराध होते थे उन पर अंकुश लगता हुआ दिखाई दिया है विगत दिनों रेल आंदोलन में भी आरपीएफ की भूमिका सकारात्मक और अग्रणी थी जिसको आसपास क्षेत्र के लोग तारीफ के तौर पर देख रहे हैं।