पॉवर प्लांट में दिखा बाघ जैसा जानवर वन विभाग टीम मौके पर, कर्मचारी रहे सचेत
अनूपपुर/जैतहरी
हिंदुस्तान पावर प्लांट के यार्ड नम्बर दो में जंगली जानवर बाघ या तेंदुआ जैसे जानवर को देखा गया जिसको वहां के किसी कर्मचारी द्वारा अपने मोबाईल में कैद कर लिया जिसकी जानकारी हिंदुस्तान पावर प्लांट के अन्य अधिकारियों की लगी जिसकी जानकारी वन विभाग के कर्मचारियों को दी जहां वन मंडल के डिप्टी रेंजर आर एस सिकरवार व अन्य कर्मचारियों द्वारा गुरुवार की सुबह पावर प्लांट के अंदर जाकर आसपास परिक्षेत्रो में रेस्क्यू किया उस परिक्षेत्र में कोई जानवर समाचार लिखे जाने तक नही मिला वही वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा गुरुवार की शाम व रात को भी रेस्क्यू किया जाएगा ज्ञात हो जिस कर्मचारी या व्यक्ति द्वारा जानवर के देखे जाने का वीडियो बनाया गया उसकी कोई जानकारी किसी भी अधिकारी को नही हो पाई वही वनविभाग के अधिकारियों द्वारा प्लांट के अंदर कार्यरत कर्मचारियों अधिकारियों को सचेत रह कर अपना कार्य करने को कहा।
*इनका कहना है*
वनविभाग की टीम रात में रेस्क्यू किया है मगर किसी जानवर के बारे में कुछ पता नही चल पाया है आज फिर रात में रेस्क्यू किया जाएगा।
*रावेंद्र सिकरवार डिप्टी रेंजर वन विभाग जैतहरी*