OPM कागज कारखाने में सीढ़ी से गिरने से मजदूर की हुई मौत

OPM कागज कारखाने में सीढ़ी से गिरने से मजदूर की हुई मौत


शहडोल

पूरे देश में ख्याति प्राप्त कागज के कारखाने में बीती रात हादसा हो गया, अमलाई थाना अंतर्गत नगर परिषद बकहो में स्थित ओरियंट पेपर मिल में टाइम ऑफिस में कार्य करने वाले ठेकेदार मजदूर “भगवान दास” की कार्य के दौरान मौत हो गई।

घटना के संदर्भ में यह जानकारी सामने आई कि भगवान दास वीपी सिंह नामक किसी ठेकेदार के अंडर में यहां काम कर रहा था और बीती रात करीब 8:00 से 9:00 के बीच में सीढ़ियों से फिसल कर गिर गया, वही सर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई।

बीते पखवाड़े भी कागज के कारखाने में इस तरह का हादसा हुआ था लेकिन उसमें श्रमिक को इलाज के बाद उसे बचाया जा सका था, घटना के संदर्भ में यह जानकारी सामने आई कि यहां कार्यरत मजदूरों को प्रबंधन और उसके अधीन ठेका लेने वाले कंपनियों के द्वारा सुरक्षा के उपकरण उपलब्ध नहीं कराए जाते, यदि इस मामले में भी ठेका मजदूर को हेलमेट और अन्य सुरक्षा के उपकरण उपलब्ध कराए गए होते तो उसकी मौत संभवत नहीं होती, यह बात भी सामने आई कि उसने ना तो हेलमेट पहना हुआ था और न हीं उसने दास्ताने और जूते तथा अन्य सुरक्षा के उपकरण आदि पहनने को दिए गए थे, इसी कारण उसका न सिर्फ सीढ़ियों से पैर फिसला बल्कि साफ-सफाई और फिसलन के कारण वह नीचे गिर गया, जिससे उसका शरीर रक्तरंजित हो गया घटना के बाद प्रबंधन ने उसे स्थानीय अस्पताल और फिर मौत होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है जहां आज उसका पोस्टमार्टम होगा,और आगे की कार्यवाही की जाएगी, प्रबंधन का कहना है कि जो भी मुआवजा और अन्य होंगे प्रावधान होंगे मृतक के परिवार को दिलाएंगे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget