स्वास्थ्य अधिकारी की सह पर ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा है अवैध क्लीनिक गलत दवाई से गई थी बबलू की गई जान, जांच अधिकारी मौन
अनूपपुर/कोतमा
विगत सितंबर माह में नगर पालिका परिषद पसान के वार्ड क्रमांक 8 कुशलाबहरा मे निवासरत बबलू नामक एक युवक कई दिनों से डॉ मजूमदार से दवाई करवा रहा था अचानक दो-तीन दिन बाद उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण डॉ मजूमदार के निवास स्थान डायमंड ब्यूटी पार्लर में संचालित अवैध क्लीनिक पर गया और वहां बबलू मृत पाया गया।
पुलिस पंचनामा में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बबलू के कपड़े निकालने पर उसके कमर पर सुई लगने का निशान जिस पर रुई लगी हुई थी वह पाई गई जिससे यह तो सिद्ध होता है कि बबलू के मृत होने से पूर्व उसकी गलत दवाई की गई। कौन दवाई किया यह सूक्ष्म जांच का विषय है।
*डॉ मजूमदार का संवेदनहीन बयान*
घटना के बाद पत्रकारों द्वारा अवैध क्लीनिक संचालित कर रहे डॉ मजूमदार से संपर्क किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि मेरा बबलू के घर से पुराना संबंध है। मेरे पास कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है आप इसको अवैध समझे तो समझते रहे। मैं अपने अनुभव के आधार पर हमेशा दवाई करता रहा और लोग भी ठीक हुए हैं इसमें जो भी जांच करानी हो आप करवाइए।
*जांच अधिकारी का रवैया संदेहास्पद*
एक अधेड़ युवा जो अपने परिवार का प्रमुख व्यक्ति था उसकी अचानक मौत पर सरकारी अमला एवं स्वास्थ्य विभाग के निरंकुशता संवेदनहीनता की पराकाष्ठा झलकती है। जहां एक और मृतक बबलू की असामयिक मृत्यु पूरे परिवार के लिए एवं समाज के लिए दुखद है वही उसकी मौत पर प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की मदद ना करना तथा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जांच अधिकारी नियुक्त किए गए डॉक्टर आरके वर्मा द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार के जांच ना करना संदेह उत्पन्न करता है। उच्च अधिकारियों से मांग की जा रही है कि इस दुखद घड़ी में मृतक बबलू के परिजनों को न्याय संगति कार्यवाही की जाए।
*इनका कहना है*
मैं कई बार डायमंड ब्यूटी पार्लर में संचालित अवैध क्लीनिक डॉ मजूमदार के घर गया किंतु वहां मुझे ताला बंद ही मिला जिससे मैं कोई कार्यवाही नहीं कर सका।
*डॉ. आरके वर्मा जांच अधिकारी अनूपपुर*
डॉक्टर आर के वर्मा को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है जो भी जांच आएगी उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
*डॉ. एस सी राय जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर*