पुलिस की सुस्ती से कबाड़ियों का आतंक, काट ले गए पाइप लाइन पानी के लिए मचा हाहाकार

पुलिस की सुस्ती से कबाड़ियों का आतंक, काट ले गए पाइप लाइन पानी के लिए मचा हाहाकार


अनूपपुर/रामनगर

अनूपपुर जिले के  कोयलांचल क्षेत्र रामनगर थाना क्षेत्र में कबाड़ियों का आतंक है, बीती रात खोगापानी फिल्टर प्लांट से डूमर कछार नगर परिषद के पौराधार, झिमर कालरी, 910 सहित आस-पास कालोनियों में पानी की सप्लाई के लिए मोटा पाइप लाइन आया हुआ है जो कि डूमर कछार नगर परिषद हजारों नागरिकों का पानी का प्रमुख स्रोत है,यह पाइप लाइन जीवनदायिनी है, यह पाइप लाइन राजनगर स्टेडियम से मात्र  100 मीटर की दूरी पर है और मेनरोड से 3 से 45 मीटर की दूरी पर है फिर भी कबाड़ियों ने इसे काट लिया जिसके कारण डूमर कछार नगर परिषद में पानी की हाहाकार मचा हुआ है,वहां निवास करने वाले आम नागरिक काफी आक्रोश में एवं परेशान हैं ज्ञात हो कि वर्तमान समय में कोयला खदानों में मेन पावर की कमी है वही कोयला प्रबंधन के पास संसाधनों की भी कमी है किसी तरह से मैनेज करके आम जनों के सुविधा का कार्य प्रबंधन करता है,ऐसे में पानी सप्लाई का मेन पाइप कट जाना, फिल्टर प्लांट की पाइप चोरी हो जाना, कई दिनों तक पानी और बिजली का समस्या पैदा हो जाता है,जो आम जनों के हित मे नही है

सूत्रों से पता चला कि रामनगर थाने में एक श्रीमान जी पदस्थ है उनके सह से सारे अवैध कार्य संचालित हो रहे हैं जो कि नगर के लोगों के लिए बहुत ही घातक है, खबर यह भी है कि इनके द्वारा कबाड़ियों और अवैध धंधों में संलिप्त कारोबारियों को आश्रय देने में इनकीं भूमिका अहम है।

बिना पुलिस की मिलीभगत से जीवनदायिनी पानी सप्लाई के लिए लगी पाइपलाइन को चोर और कबाड़ी चुरा कर ले जा रहे हैं, थाना क्षेत्र के एसईसीएल की कॉलोनियों में सेफ्टी टैंक को में लगे कास्ट आयरन के पाइप दिन दहाड़े खोले जा रहे हैं और कबाड़ी इसे खरीद रहे इससे यह सिद्ध होता है कि पुलिस का खौफ इन अवैध कारोबारियों को नहीं है

 तो फिर इन अवैध कृतियों को संरक्षण देने वाली पुलिस पर उंगली ना उठे यह कैसे संभव है।

 थाना क्षेत्र के बंनगवा, डोला और डूमर कछार को नगर परिषद का दर्जा प्राप्त हो चुका है, नगर परिषद बनने के बाद तमाम प्रकार के विकास कार्य कराए जाने हैं जैसे स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, चिल्ड्रन पार्क, सुबह-शाम टहलने वाले बुजुर्गों के लिए पार्क उनके लिए तमाम प्रकार की व्यवस्थाएं कुर्सी, बेंच यह सभी लगाए जाने हैं यदि चोर और कबाड़ी इसी प्रकार हावी रहे तो शासन के इन सुविधाओं का लाभ आम जनों तक कैसे पहुंच पाएगा यह भी एक विचारणीय प्रश्न है।

*इनका कहना है*

कबाड़ियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। पाइप लाइन काटे जाने की कोई शिकायत अभी तक हमारे पास नही आई है। जैसे ही कोई शिकायत आती हैं हम कार्यवाही करेंगे।

*आर के वैश्य थाना प्रभारी रामनगर*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget