त्यौहार को देखते हुए गांव को साफ सुथरा बनाने के लिए पंचायत चला रहे हैं सफाई अभियान

त्यौहार को देखते हुए गांव को साफ सुथरा बनाने के लिए पंचायत चला रहे हैं सफाई अभियान


अनूपपुर

बरसात के मौसम में जगह जगह घास, पेड़, पौधे उग जाते हैं जिसके कारण लोगो को आने जाने में असुविधा का सामना करना पड़ता हैं ऐसे मे साफ सफाई अत्यंत आवश्यक हो जाती है इसी कड़ी में अनूपपुर जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत बदरा में नवरात्रि व दशहरा का पावन पर्व को देखते हुए ग्राम पंचायत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत साफ सफाई का अभियान चलाया गया इस अभियान में सरपंच शिवभान उपसरपंच श्रीमती शकुंतला शुक्ला सचिव भीष्म देव शर्मा समस्त वार्ड के पंच द्वारा अहम भूमिका निभाई सबसे पहले गांव की साफ सफाई के संबंध में एक बैठक की गई उस बैठक में पंच सरपंच और उपसरपंच द्वारा सफाई को लेकर चर्चाएं की गई चर्चा के दौरान सभी लोगों ने गांव का भ्रमण किया और यह निर्णय लिया गया कि नवरात्रि के इस पर्व पर पूरे गांव में माता रानी की झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा जिसके चलते गांव के अंदर सभी जगहों पर सफाई का कार्य किया गया जिससे  माता रानी की झांकी घुमाने में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इस सराहनीय कार्य के लिए समस्त ग्रामवासी के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि पत्रकार  ग्राम पंचायत को धन्यवाद देते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह के बिकाश कार्य निरंतर जारी रहना चाहिए

*त्योहारों के शुभ अवसर पर ग्राम चोई में चलाया जा रहा साफ सफाई अभियान*

मां दुर्गा शक्ति के आगमन से ही भारतीयों के घरों में साफ - सफाई का कार्य जोरों पर होने लगता है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत पड़रिया के सचिव रमाकांत तिवारी और सरपंच भूपेन्द्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन में दशहरा के अवसर पर ग्राम पंचायत और ग्राम में पंचों और ग्रामीणों के सहयोग से कुशलता पूर्वक सफाई कार्य सम्पन्न किया गया।

ग्राम पंचायत पड़रिया के सचिव रामाकांत तिवारी और सरपंच भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में त्योहारों को नजर रखते हुए  साफ - सफाई अभियान के साथ ही ग्राम पंचायत पड़रिया में युवाओं के द्वारा और पंच के द्वारा कई कार्य किया जा रहा है।

इसी क्रम में दिन बुधवार को ग्राम चोई में भी साफ - सफाई के लिए अभियान चलाकर सफाई कार्य किया गया। जिसमे उपस्थित पंच लोकनाथ भरिया,पंच अमर भरिया,पंच दिनेश राठौर के द्वारा गड्ढों में मिट्टी डालकर रोडों को बनाया गया और अगल - बगल साफ - सफाई कर सड़क को स्वच्छ व सुंदर बनाया गया। इन कार्यों को देखते हुए ग्रामीणों ने पंचों कि प्रशंसा करते हुए विकास होने पर भरोसा भी जताया। ग्रामीणों ने मीडिया के टीम से संवाद करते हुए बताया कि इस ग्राम पंचायत में और ग्राम में 8 वर्षों के विकास को गति मिल रही है। इन सब कार्यों में लगातार पंचायत के अधिकारियों व सरपंच, पंच समेत सभी ग्रामीणों को व कई पंचायतों में लगातार मध्य प्रदेश शासन कि योजनाओं को प्रचार - प्रसार कर ग्रामीणों के साथ ही नागरिकों को जागरुक करने वाले पत्रकार जगत से युवा पत्रकार एवं समाजसेवी चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ संभाग - शहडोल के साथ पत्रकार जगत के विकास सिंह राठौर ने मुहिम चलाकर अपना पूरा साथ देकर पंचायतों में जन - जागरुकता और साथ देने का सराहनीय कार्य किया है। इनके कार्यों कि अधिकारियों और सचिवों द्वारा प्रशंसा की जा रही।

ग्रामीणों एवं मजदूरों में इनके द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जाने वाले सराहनीय पहल  से नागरिकों और ग्रामीणों में इनकी अलग ही पहचान बनते जा रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget