प्रभा रामनारायण उरमलिया, श्रद्धा मिश्रा की जीत, जनता की करेंगी सेवा, होगा वार्ड़ का विकास

प्रभा रामनारायण उरमलिया, श्रद्धा मिश्रा की जीत, जनता की करेंगी सेवा, होगा वार्ड़ का विकास


अनूपपुर/बरगवां

श्रद्धा मिश्रा नवगठित नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 13 से पार्षद पद पर अपने प्रतिद्वंदी के साथ कड़े मुकाबले में 48 मतों से जीत दर्ज की इसके लिए उसे और पूरे बरगवां अमलाई नगर परिषद एवं संजय नगर वार्ड क्रमांक 13 के समस्त जनता जनार्दन मतदाताओं को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं दी है संजय नगर की बेटी श्रद्धा की यह जीत समस्त मतदाताओं का मेहनत का फल है श्रद्धा आगे की पथ पर अपनी जिम्मेदारी को संभालते हुए अपने परिश्रम से वार्ड़ के का विकास में कोई कमी नही आने देगी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे यही यही सभी कामना करते हैं।

वही नवगठित नगर परिषद बरगवां से भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय हुई है कुल 15 वार्डों में से 8 वार्ड में भाजपा 5  कांग्रेस तो 2 वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी निकलकर मैदान  में आए है।जिसमे परिषद भर के 15 वार्डों में वार्ड क्रमांक 12 ,13 यह दोनों वार्ड भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनौती भरे थे कारण की इन दोनों वार्ड में भाजपा बनाम भाजपा हो चुका था ,भारतीय जनता पार्टी को भारतीय जनता पार्टी के लोग ही हराने में लगे हुए थे लेकिन मतदाताओं ने  एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए वार्ड 12 से भाजपा प्रत्याशी प्रभा रामनारायण उरमलिया एवं वार्ड 13 से श्रद्धा तिवारी को एक तरफा मतदान करते हुए भारी मतों से विजयी बनाकर मैदान में लाकर प्रमाणित कर दिया की जनता के फैसले को  धन बल की ताकत से खरीदा नही जा सकता। ज्ञातव्य है कि वार्ड नं 12 में कुल मतदाता लगभग 700 के आस पास थे जहाँ  कुल मतदान 465 हुआ था जिसमे जिसमे एक तरफा 233 मतों से प्रभा रामनारायण उड़ बलिया की ऐतिहासिक विजय हुई इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी कुल 90 मत तो भाजपा के बागी प्रत्याशी को 86 मत प्राप्त हुए इस ऐतिहासिक विजय को लेकर प्रभा रामनारायण उर्मलिया ने कहा कि यह जीत नवगठित नगर परिषद बरगवां के देवहरा संजय नगर क्षेत्र की जनता की है और प्रत्येक मतदाता उसे अपनी जीत समझकर मुझे अपनी सेवा के लिए स्थान दिया है । जिसमें मैं अंतिम सांस तक अपने दिए गए वचन में कायम रहूंगा ,और क्षेत्र की जनता की सेवा करने के लिए तत्पर खड़ा रहूंगा

इस तरह चुनावी रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए प्रभा रामनारायण के सुपुत्र दिलीप उरमलिया ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक विजय में हमारे बरगवां क्षेत्र का सम्मान बड़ा है, जिस तरह से नगर परिषद बरगवां क्षेत्र के देवहरा, संजय नगर की जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है उस आशीर्वाद का उरमलिया परिवार सदैव कर्जदार रहेगा और जनता की सेवा के लिए तत्पर खड़ा रहेगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget