अतिथि शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर नियमित शिक्षक बनाया जाए
अनूपपुर
अतिथि शिक्षक संघ पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश द्वारा पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को को ज्ञापन सौंपकर मध्यप्रदेश शासन से तीन प्रमुख मांगों को पूरी कराई जाने की मांग की है।जिसमें प्रमुख है-कार्य अनुभव के आधार पर अतिथि शिक्षको के विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर शिक्षक बनाये जाये।12 माह सेवाकाल पद स्थायित्व 62 वर्ष सेवा कार्य किया जायें।अतिथि शिक्षक सभी वर्ग की मानदेय दुगनी की जायें।
अतिथि शिक्षकों ने अपने ज्ञापन में कहा है कि प्रदेश के शासकीय स्कूलों में विगत 14 से 15 वर्षों से अतिथि शिक्षक पूर्णनिष्ठा, लगन व ईमानदारी के साथ अध्यापन कार्य कराते आ रहे हैं।जिन्होंने अपने भविष्य को सुरक्षित करने हेतु सैकड़ों बार ब्लाक स्तर,जिला स्तर एवं प्रदेश स्तर तक धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिये।किन्तु आज दिनांक तक हम लोगों का भविष्य सुरक्षित नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार जी के द्वारा 13 सितम्बर 2022 को हम लोगो की मांग पर सहमति जताई।
पुष्पराजगढ़ के अतिथि शिक्षकों ने विधायक से मांग की है कि हम अतिथि शिक्षको की कार्य अनुभव के आधार पर विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर हमे नियमित शिक्षक बनाने हेतु जल्द ही उचित कार्यवाही कराने के लिए मध्यप्रदेश शासन से निवेदन कर उच्च अधिकारियों को आदेश दिलाए जाने की कृपा करें।जिससे हमारा भविष्य सुरक्षित हो सके।