रंगारंग कार्यक्रम व भक्ति गीतों से झूमा नगर, दशहरा में 50 फुट रावण का हुआ दहन
अनूपपुर/जैतहरी
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी के पावन पर्व पर रावण के पुतले का दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो दशहरा उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा नगर के मिनी स्टेडियम खेल मैदान में सम्पन्न कराया गया जिसमें 50 फुट रावण के पुतले का दहन किया गया वहां पर राम एवं रावण के युद्ध का आयोजन भी किया गया वही नगर में चल समारोह में माता जी की प्रतिमाओं के झांकियों के प्रदर्शन के साथ काली माता जी के रूप धारण कर डीजे बैंड बाजे के धुन में काली जी नृत्य के साथ निकली वही मंच पर छत्तीसगढ़ से आये कलाकरों द्वारा माता जी के भजन गीत छत्तीसगढ़ लोकगीतों की प्रस्तुति कर लोगो को मंत्रमुग्ध किया जो लगातार शाम 7:00 बजे से लेकर देर रात्रि 12:00 बजे तक चलता रहा रात लगभग 10:00 बजे 50 फुट रावण के पुतले का दहन किया गया कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे इसी के साथ मुख्य नगर पालिका के अधिकारी भूपेंद्र सिंह व नप.के कर्मचारियों व थाना प्रभारी के.के.त्रिपाठी एवं उनके समस्त स्टाफ द्वारा जगह जगह व्यवस्था कायम करने में अहम भूमिका रही।