सेवा से पृथक करने की धमकी 16 माह से नही मिला वेतन पीड़ितों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति राजेंद्रग्राम के प्रबंधक द्वारा जूनियर विक्रताओं को विगत 10 महा एवं विक्रताओं को विगत 9 माह से वेतन का भुगतान नही किया गया है एवं कुछ विक्रताओं का विगत 16 माह का भुगतान नही हुआ है। जिसमे समस्त कर्मचारियों अत्यधिक वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रहे है एवं परिवार का भरण पोषण में काफी कठिनाई हो रही है संस्था के प्रबधन एवं प्रशासक से कई बार लिखित एवं मौखिक आवेदन किया गया है परंतु संतुष्ट जनक जवाब नहीं रहा प्रबंधक द्वारा बोला जाता है कि खाद्य विभाग से अभी कमीशन प्राप्त नहीं हुआ जब कमीशन प्राप्त होगा तो मिलेगा जबकि खाद्य विभाग द्वारा जुलाई 2022 तक का कमीशन संस्था में जमा हो चुका है एवं प्रबंधक द्वारा बोला जाता है कि अभी बजट नहीं है चुपचाप काम करते रहो नहीं तो सेवा से प्रथक कर दिए जाएगा प्रबंधक द्वारा कर्मचारियों को मानसिक रूप से अत्यधिक प्रताड़ित किया जा रहा है जिससे समस्त कर्मचारी मानसिक तनाव में रहने को मजबूर एवं कर्मचारियों का मनोबल गिरा रहता है।
प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना का कमीशन विगत 18 माह से एक रुपए भी विक्रेताओं को नहीं प्राप्त हुआ है कर्मचारियों से प्रबंधक द्वारा ₹50000 की अमानत राशि जमा कराने का दबाव डाला जाता है जबकि विक्रेताओं की मासिक वेतन ₹7700 रुपए एवं कुछ कर्मचारियों की मासिक वेतन ₹6000 है इतनी अल्प वेतन में कर्मचारियों द्वारा अमानत राशि जमा कर पाना संभव नहीं है प्रबंधक के ऊपर दो बार वित्तीय अनियमितताओं का आरोप भी लग चुका है जिसमे एक बार लगभग 12 वर्ष सेवा से पृथक रहे हैं एवं दोबारा 16 माह सेवा से पृथक रहे हैं दोबारा जब से आए हैं तब से कर्मचारियों को बहुत अधिक प्रताड़ित किया जा रहा है एवं सेवा से पृथक करने की धमकी दी जाती है।