ना सुरक्षा के उपाय ना यातायात व्यवस्था 10 तक परमिशन 12 बजे तक हो रहा शोर शराबा
अनूपपुर/बिजुरी
नगर पालिका बिजुरी अंतर्गत नवरात्रि के पर्व पर वार्ड क्रमांक 12 में स्थित गुलाब ग्राउंड में मेले का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रि नगर का सबसे बड़ा पर्व है जहां हजारों की संख्या में भीड़ इस मेले में पहुंच रही है जहां पर सुरक्षा की दृष्टि से न तो पुलिस बल की तैनाती की गई है और ना ही यातायात की व्यवस्था इस मार्ग पर बनाई गई है। जबकि यह आवागमन का मुख्य मार्ग है तथा इसी मार्ग से थाना तहसील एवं नगरपालिका कार्यालय तक लोग आवागमन करते हैं। अव्यवस्थित वाहनों की पार्किंग से जहां वार्ड वासियों के साथ स्थानीय नगर वासी परेशान हो रहे हैं ।
*10 बजे तक परमिशन लेकिन अनदेखी से 1 बजे तक कोलाहल से परेशान हो रहे मोहल्ले वासी*
मीना बाजार के संचालन के लिए नगरपालिका तथा एसडीएम कार्यालय द्वारा शाम 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक इसके संचालन की अनुमति प्रदान की गई है लेकिन मेला संचालक के द्वारा मनमानी करते हुए रात्रि 12 से 1 बजे तक इसका संचालन किया जा रहा है। जिसके कारण स्थानीय मोहल्ले वासी ध्वनि विस्तारक यंत्र के कोलाहल से परेशान हैं।
*भीड़ नियंत्रण के लिए नहीं प्रबंध*
नवरात्रि में प्रतिवर्ष मीना बाजार बिजुरी नगर में बीते कई दशक से संचालित हो रहा है। जहां पंचमी से नवमी तक प्रतिदिन हजारों की भीड़ यहां पहुंचती है लेकिन भीड़ प्रबंधन के लिए यहां पर किसी भी स्थान पर पुलिस बल की तैनाती नहीं किए जाने से भगदड़ की स्थिति बन सकती है जिसको लेकर प्रशासन लापरवाही बरत रहा है।
*पुलिस और प्रशासन दोनों ने बंद की आंखें*
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा द्वारा दिए गए अनुमति के तहत मेले का संचालन शाम 6 से रात्रि 10 बजे तकिया जाना है उसमें भी शोर शराबा ज्यादा नहीं करना है इसके बावजूद मेला संचालक के द्वारा रात्रि 1बजे तक मेले का संचालन किया जा रहा है। मेला संचालक के इशारे पर पुलिस इसे बंद कराने का प्रयास भी नहीं कर पा रही है। इसके साथ ही नगरपालिका तथा प्रशासन भी इस पर चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। जहां एक ओर कोरोना क्या खतरा अभी टला नहीं है वहीं दूसरी ओर इस मेले में हजारों की भीड़ एक साथ इकट्ठा हो रही है । वह भी ना तो मास्क और ना ही अन्य प्रबंध जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा बना हुआ है।