SECL जंगल क्षेत्र में बारिश से जमीन धंसी हो सकती है बड़ी घटना, प्रबंधन करे सुरक्षा के उपाय
अनूपपुर/भालूमाड़ा
एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के कोतमा गोविंदा उपक्षेत्र अंतर्गत भालूमाडॉ से गोविंदा पुराने मार्ग के पास भारी बारिश होने की वजह से (डिप्लेरिंग )जमीन धंसक कर गहरी खाई में तब्दील हो गई है।
जिस स्थान पर जमीन धंस की है वहां पर कुछ लोग अपनी गाय भैंस को चरा रहे थे जिन्होंने बताया कि दोपहर लगभग 2:30 बजे अचानक से तेज आवाज आई और जब हम लोगों ने वहां पर जाकर देखा तो जमीन धंसकी हुई थी और वहां पर एक गहरी खाई कुआं जैसा नजर आ रहा था लोगों ने बताया कि वहां पर किसी जानवर की आवाज भी आ रही थी ऐसा प्रतीत होता है कि जिस समय जमीन धंसी थी उस समय कोई जानवर वहां पर चर रहा था और वह भी उसी में समा गया।
इसके पूर्व के वर्षों में भी गोविंदा कालरी के आसपास के क्षेत्रों में डिप्लेरिंग की घटनाएं होती रही है जिन पर प्रबंधन सुरक्षा के उपाय करता रहा है लेकिन आज की घटना के बाद जब वहां के सब एरिया को फोन किया गया उनका फोन रिसीव नहीं हुआ यहां तक कि एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी को भी फोन किया गया उन्होंने भी फोन रिसीव नहीं किया सवाल इस बात का है कि जिस स्थान पर यह डिप्लेरिंग हुआ है वहां आसपास के किसान और बड़ी मात्रा में वहां पशुओं का आना-जाना बना रहता है और यदि ऐसी स्थिति में उस गोफ एरिया में कोई गिर गया तो उसका बचना मुश्किल है इतना ही नहीं लगातार बारिश जारी है और हो सकता है कि गोफ का एरिया और बढ़ जाए इसलिए वहां पर सुरक्षा के इंतजाम होना बहुत आवश्यक है।