छात्रों को बेच रहे हैं शराब, आबकारी विभाग बना मूकदर्शक, मनमानी के खिलाफ NSUI ने सौपा ज्ञापन
अनूपपुर
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) जिला अनूपपुर के जिला महासचिव सचिन पटेल के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी, कार्यकर्ता, छात्र-छात्राएं अनूपपुर कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला दंडाधिकारी महोदय के नाम आबकारी अधिकारी महोदय को अनूपपुर कंपोजिट शराब दुकान के मनमानी के विरोध में ज्ञापन सौंपा।
संजय सोनी ने कहा कि जिस प्रकार से कंपोजिट शराब दुकान अनूपपुर लगातार स्कूल, महाविद्यालय छात्र छात्राओं को स्कूल, महाविद्यालय यूनिफॉर्म में होते हुए भी छात्र छात्राओं को शराब बेच रहा है यह काफी निंदनीय है जिला आबकारी अधिकारी प्रशासन सिर्फ मूकदर्शक बने हुए हैं आए दिन इस प्रकार की घटना अनूपपुर शहर में देखने को मिल रही है यह अनूपपुर शहर के गरिमा के अनुकूल नहीं है शराब ठेकेदार सिर्फ अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए किसी भी हद तक चला जाए यह बर्दाश्त के लायक नहीं है।
ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से उपस्थित रहे एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संजय सोनी, एनएसयूआई जिला महासचिव सचिन पटेल, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य राठौर, एनएसयूआई तुलसी महाविद्यालय अध्यक्ष सीमा सिंह, पल्लवी सिंह वंदना प्रजापति हीरामणि सिंह, संदीप सिंह, सुदीप सिंह, संजू यादव आदि।