डॉक्टर व जिला समन्वयक बीच जूतों से मारपीट CCTV खोलेगा राज, आत्मदाह की चेतावनी

डॉक्टर व जिला समन्वयक बीच जूतों से मारपीट CCTV खोलेगा राज, आत्मदाह की चेतावनी


अनूपपुर

हमेशा विवादो के घेरे में रहने वाला जिला अस्पताल एक बार फिर विवादों के घेरे में है । दरअसल जिला अस्पताल के  जिला समन्वयक मिथलेश शाहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि पुराने विवाद के चलते डाक्टर के.वी प्रजापति ने बेवजह गाली गलौच कर जूतों से मारा है । वही इस मामले में खुद का बचाव करते हुए डॉक्टर ने भी मिथलेश शाहू पर गाली गलौच कर परेशान करने की शिकायत की है। कोतवाली पुलिस दोनों की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है। इस पूरी घटना में कितना सत्यता है इस बात का प्रमाण अस्पताल में लगे सीसीटीवी ही बता सकते है । न्याय की गुहार लगा रहे मिथलेश ने  चेतवानी दी है कि यदि उन्हें न्याय नही मिला तो वे जिला अस्पताल के सामने आत्मदाह कर लेंगे।

जिला अस्पताल अनूपपुर में आयुष्मान भारत निरामयम में जिला समन्वयक के रूप में पदस्थ मिथलेश शाहू ने जिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. के.वी प्रजापति पर गाली गलौच कर जूतों से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए , कोतवाली में शिकायत दर्ज करते हुए न्याय की मांग की है।  साथ चेतवानी दी है कि यदि उन्हें न्याय नही मिला तो वे जिला अस्पताल के सामने आत्मदाह कर लेंगे।

उनका आरोप है कि 15 जुलाई उनके रिश्तेदार का पैर टूट जाने पर इलाज के लिए जिला अस्पतला में भर्ती थे ,  एक्सरे का रिपोर्ट डॉ केवी प्रजापति को दिखाने गए , डाक्टर के द्वारा यह कहते हुए भगा दिया गया कि  बार-बार क्यूं बताऊं तो इसी बात को लेकर वे आक्रोशित होकर  अभद्रता एवं गाली गलौज तथा मारने के लिये हाथ उठाया था,  जिसके बाद मामला शान्त हो गया था, जिसके बाद आज   आयुष्मान कक्ष से स्वसहायता भवन में कम्प्यूटर सिस्टम सिप्ट कर रहे थे तब डॉ के बी प्रजापति मुझे अस्पताल में देखकर भड़क गए और गाली गलौच करते हुए  अपने जूते से करीब 15 बार  मारा,जिसका जीता जागता प्रमाण आयुष्मान कक्ष के सामने सीसीटीबी कैमरा भी लगा हुआ है जिसमें सारी चीजें रिकार्ड है।

इस पूरे मामले की शिकायत मिथलेश शाहू ने कोतवाली में की है।  तो वही डॉ के वी प्रजापति ने भी थाने में मिथलेश शाहू द्वारा गाली गलौच कर हाथपाई करने व परेशान करने की शिकायत दर्ज कराई है।  इस पूरे मामले में पुलिस ने दोनों पक्षो की शिकायत लेकर मामले की जांच में जुट गई है।  इस पूरे मामले का सूत्रधार अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे है। जो राज खोलेगा की क्या सच क्या झूठ। जल्द होगा डॉक्टर या जिला समन्वयक के झूठ का पर्दाफाश।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget