BSW व MSW ने निकाली स्वच्छता पखवाड़ा रैली, मरीज स्वस्थ रहे फल देकर की अपील
अनूपपुर
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ग्राम पंचायत कोलमी के माध्यमिक स्कूल से रैली निकाला गया और स्कूल के बाउंड्री में साफ-सफाई भी किया गया तथा स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाया गया जिसमें उपस्थित एमएसडब्ल्यू के छात्र राजकुमार राठौर ,कैलाश प्रसाद गोस्वामी, पवन सिंह और बीएसडब्ल्यू के छात्र श्री अमोल सिंह ,सविता सिंह, रेखा सिंह , सुनीता कोल, संतोष केवट तथा ग्राम पंचायत रक्सा के वार्ड क्रमांक 07के पंच श्री हीरा सिंह के साथ ही सेक्टर 5 के मेंटर्स श्री महेश नापित और ब्लॉक समन्वयक श्री फत्ते सिंह और युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री शिव प्रसाद राठौर तथा श्री उमेश अग्रवाल और नवांकुर समिति कोलमी के सदस्य भोला प्रसाद केवट तथा सूरज सिंह और स्कूल के टीचर तथा स्कूल के बच्चे और आंगनबाड़ी की सहायिका मैडम भी उपस्थित थे और सभी के सहभागिता से इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुनगा में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत मरीजों को फल देकर स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखने की बात कही गई और डॉक्टर भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।