मानव अधिकार जिलाध्यक्ष ने परित्यक्ता पेंशन को BPL की बाध्यता हटाने के लिए सीएम से की मांग
शहड़ोल
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष राम नारायण मिश्रा ने परित्यक्ता पेंशन से बीपीएल की बाध्यता को हटाए जाने का अनुरोध मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से किया है आपको बता दें पूरे मध्यप्रदेश में परित्यक्ता पेंशन योजना संचालित है जिसमें ऐसी महिला जिन्हें पति छोड़ देते हैं जिनको मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा₹600 प्रतिमाह देने का प्रावधान रखा गया है किंतु उस पेंशन में बीपीएल की अनिवार्यता की गई है जिस को समाप्त करने का आग्रह मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष राम नारायण मिश्रा ने मुख्यमंत्री को लिखित पत्र देकर आग्रह किया है कि यदि माननीय न्यायालय द्वारा तलाकशुदा महिला जिसका आदेश माननीय न्यायालय पारित कर चुका हो ऐसी महिलाओं को, बीपीएल गरीबी रेखा की पात्रता नहीं होनी चाहिए जिसे मुक्त कर उक्त योजना का लाभ इस श्रेणी में आने वाली सभी महिलाओं को मिलना चाहिए अपने पत्र में जिला अध्यक्ष ने आग्रह पूर्वक मध्य प्रदेश के मुखिया से इसे जल्द समाप्त करने की मांग की है।