अंतरराष्ट्रीय महिला काव्य मंच की गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न
जबलपुर
अंतराष्ट्रीय महिला काव्य मंच जबलपुर इकाई स्वरांजलि पटल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी पखवाड़ा व पितृदेव की विदाई , मातारानी का अभिनन्दन विषय पर दिनांक 25 सितंबर 2022 को गूगल मीट पर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि-पद पर आसीन आ,डॉ ज्योत्स्ना राजावत महिला काव्यमंच की राष्ट्रीय सचिव ,ग्वालियर से विशिष्ट अतिथि-पदपर आसीन डॉ प्रीति प्रवीण खरे, भोपाल से अध्यक्ष पद परआसीन डॉ अरुणा पांडे सिहोरा से सारस्वत पद परआसीन डॉ,मुकुल तिवारी जबलपुर से उपस्थित रहीं ।सरस्वती वंदना मुरैना से उपस्थित नीति शर्मा ने लय के साथ संगीत मय प्रस्तुत की संचालन डॉ, सुषमा वीरेंद्र खरे ने किया
स्वागत उद्वोधन दीप्ति खरे का रहा आभार प्रकट किया नीति शर्मा जी ने
इस भव्य आयोजन में मुकुल तिवारी जी ने वैदिक सनातन धर्म की संस्कृति के रक्षण की बात रखते हुए हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाना ही चाहिए इस बात पर जोर दिया ।और डॉ ज्योत्स्ना राजावत जी ने अपने मुख्य आतिथ्य उद्बोधन में भी हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पितृपक्ष पर बहुत बढ़िया जानकारी दी। डॉ, अरुणा पांडे जी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में हिन्दी शब्दों के उच्चारण में हिन्दी वर्णों का बहुत महत्व बताते हुए हिन्दी सदा ही हमारी माता है और राष्ट्रभाषा बनाना अनिवार्य है , ऐसा कहा ।और डॉ मुकुल तिवारी जी ने वैदिक सनातन धर्म और हिन्दू संस्कृति के संरक्षण की बात कही और हिन्दी पर सुंदर रचना प्रस्तुत की। भारती पाराशर जी ने हिन्दी पर अपने स्वरचित दोहे प्रस्तुत करके हिन्दी का मान बढ़ाया ।वहीं माता जी के आगमन पर बहिन नीति शर्मा व आशा श्रीवास्तव जी ने संगीत मय प्रस्तुति देकर पटल पर मातारानी स्वागत दर्शाते हुए अपनी रचनाएं प्रस्तुत की ।आ, आशा निर्मल जैन जी व डॉ भावना दीक्षित ज्ञान श्री ने हिन्दी का अभूतपूर्व महत्व बताते हुए सुंदर लयबद्ध घनाक्षरी छंद में रचित रचना प्रस्तुत की निर्मला डोंगरे ने हिन्दी पर अपनी स्वरचित रचना प्रस्तुत की ।कार्यक्रम के समापन पर सुषमा वीरेंद्र व नीति शर्मा ने सभी बहनों का हार्दिक आभार प्रकट किया ।जो बहने गूगल मीट पर उपस्थित न हो सकीं किसी कारण वश उन्होने वाट्स एप समूह पर अपनी रचना आडियो प्रस्तुत करके गोष्ठी में भागीदारी दर्ज कराई ।जिनके नाम इस प्रकार हैं आरती नायक ,पुष्पा मिश्रा ,सरिता तिवारी , सरिता खरे आदि विशिष्ट अतिथि-पद पर आसीन आ, प्रभा खरे कार्यक्रम अपनें सफल स्वरुप को प्राप्त कर संपन्न हुआ।