ग्रामीणों विकास मंच ने खोला मोर्चा यात्री ट्रेन रोको नही तो होगा उग्र आंदोलन, सौपा ज्ञापन
अनूपपुर/वेंकटनगर
कोरोना काल के दौरान रेल प्रशासन द्वारा बंद की गई यात्री ट्रेने जो वर्तमान में पटरी पर स्पेशल ट्रेनों की तरह दौड़ रही है वर्तमान में कई रेल्वे स्टेशन में ठहराव नही किया जा रहा जबकि कोरोना काल के पूर्व वेंकटनगर रेलवे स्टेशन में बिलासपुर- इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस अप-डाउन बिलासपुर रीवा अप डाउन बिलासपुर भोपाल अप-डाउन बिलासपुर -चिरमिरी अप-डाउन ट्रेनों का 2 मिनट का ठहराव किया जाता था जबकि रेल प्रशासन द्वारा सभी ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा जबकि वर्तमान में उपरोक्त किसी भी ट्रेनों का ठहराव नही किया जा रहा जबकि वेंकटनगर चारो तरफ से ग्रामीण बाहुल्य क्षेत्र के साथ बीएड कालेज महाविद्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित है वेंकटनगर से दर्जनों ग्राम पंचायत मुख्य केंद्र है जहां आम लोगो का आवागमन होता रहता है ट्रेन सुविधा के आभाव में छात्रों व्यापारियों ग्रामीणजनों मरीजो आदि लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वेंकटनगर सहित ग्रामीण क्षेत्रवासियों को दूरगामी यात्रा करना हो तो 50 किलोमीटर दूर अनूपपुर या 30 किलोमीटर पेंड्रारोड़ से ट्रेनों से यात्रा के लिए मजबूर होना पड़ रहा जिससे उन पर अतिरिक्त भार व समय खर्च करना पड़ रहा जबकि उपरोक्त ट्रेनों का ठहराव पूर्व में होने से ग्रामीणजनों को अत्यधिक सुविधा होती रही है इन समस्याओं को देखते हुए ग्राम विकास मंच वेंकटनगर के पदाधिकारियों द्वारा दक्षिण पूर्व रेल मंडल अधिकारी बिलासपुर के नाम रेल प्रबंधक वेंकटनगर को ज्ञापन सौपकर वेंकटनगर में कोरोना काल से बंद पड़ी ट्रेनों का ठहराव की मांग किया साथ ही ज्ञापन पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है अगर रेल प्रशासन द्वारा हमारी मांगे 15 दिवस के अंदर पूरा नही करती तो विवश होकर उग्र आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी