उड़ रहे राखड़ डस्ट से फैल रही बीमारी, नगरवासी परेशान, पानी छिड़काव की हो व्यवस्था
अनूपपुर/जैतहरी
हिंदुस्तान पॉवर प्लांट से निकलने वाली राखड़ को हाइवा ट्रकों में लोड कर नगर के अटल बस स्टैंड होते हुए नगर के गोबरी रोड से तिपान नदी के किनारे खड्डडो में भराव के ले जाता है इन हाइवा ट्रकों से गिरने वाली राखड़ से बस स्टैंड मार्ग में रहने वाले निवासियों को वर्तमान में सांस से सम्बंधित बीमारियों के चपेट में आ रहे है जिसके कारण वहां के निवासियों द्वारा बीच सड़क में हाइवा वाहन को 2 घण्टे तक रोककर रखा प्लांट वाले मार्ग पर पानी का छिड़काव नही होता जिसके कारण पूरे मार्ग में डस्ट उड़ती है जिससे वहां के निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हिंदुस्तान पॉवर प्लांट के वरिष्ठ अधिकारियों से जनापेक्षा है कि मार्ग में दिन में दो तीन बार पानी का सिचाई करवाये जिससे वार्ड वासियो व राहगीरों को उड़ती हुई डस्ट से राहत मिल सके।