विद्युत ठेकेदार को फायदा पहुंचाने गुणवत्ता विहीन कराया जा रहा है विद्युतीकरण कार्य

विद्युत ठेकेदार को फायदा पहुंचाने गुणवत्ता विहीन कराया जा रहा है विद्युतीकरण कार्य


अनूपपुर

एसईसीएल रामपुर बटूरा के द्वारा खदान को मूर्त रूप देने तैयारी शुरू काम की पहली सीढ़ी जहां शुरू हो रही है बहुत ही छोटा काम परन्तु बहुत ही महत्वपूर्ण काम एसईसीएल द्वारा बिजली विभाग को दी गई जिम्मेदारी विद्युतीकरण खाड़ा से लेकर सब स्टेशन व ट्रांसफार्मर लगाने की जिम्मेदारी एमपीईबी को दी गई एम पी ई बी के द्वारा अपने ही ठेकेदार अनिल को यह काम बिजली विभाग के द्वारा सौंपी गई लेकिन पैसा बचाने के चक्कर में काम की लीपा पोती कर दिया गया।    

यह जानकारी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रामपुर के कृषक जो कि लगातार एसईसीएल के मुद्दे को लेकर संघर्षशील हैं उनके द्वारा घटना को देखते ही बिजली विभाग के आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है जो भी विद्युतीकरण का काम हुआ है गुणवत्ता हीन है एमपीईबी के उच्च अधिकारियों से आग्रह किया है मौके का निरीक्षण कर गुणवत्ता हिना काम को ठीक से कराएं ताकि आने वाले समय में यह पोल और तार आमजन के ऊपर ना गिरे सड़क के किनारे से विद्युतीकरण की लाइन दौड़ाया गया है जहां ट्रांसफर बैठाया गया है वहां तक देखा जा सकता है यह फोटो साथ में संलग्न है एस टी सी , ए ई सोनवानी जीके उपस्थिति व  निरीक्षण में यह संपूर्ण काम होना चाहिए था भूपेश शर्मा ने इसकी एमपीईबी के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मौके का तत्काल निरीक्षण किया जाए संबंधित ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध समुचित कार्यवाही करते हुए इस काम को गुणवत्तापूर्ण कराया जाए जिस तरह से काम हुआ है ना तो ठीक से खंभे को गहराई पूर्ण नियमानुसार खड़ा किया गया ना ही सही रूप से अर्थिंग पकड़ा गया नाही डीपीसी हुआ है केवल खंभा और तार को खड़ा करके मट्टी से ढक दिया गया है जो पूरी तरह से नियम विरुद्ध एवं गुणवत्ता हीन है इससे आम जन को भविष्य में खतरा हो सकता है इसके लिए एसईसीएल के सक्षम अधिकारियों से भी आग्रह है अपने स्तर पर इसकी तत्काल जांच कराकर अपने ही माध्यम से एमपीईबी के उच्च अधिकारियों को लिखित रूप से शिकायत पहुंचाते हुए गुणवत्तापूर्ण काम कराए जाने का अभियान शुरू किया जाए यह छोटा काम है लेकिन बहुत ही महत्वपूर्ण काम है प्रारंभ से ही अगर ऐसा काम होगा तो शासन के खजाना से पैसे का बंदरबांट होगा इसे रोकना आगे जाकर कठिन होगा इस पूरे मामले को उच्च अधिकारियों से आग्रह है अपने संज्ञान में लेते हुए जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए काम को पुनः नए तरीके से दुरुस्त कराएं।

*इनका कहना है*

गुणवत्ता विहीन कार्य से आम जनता को कभी भी खतरा हो सकता है इस कार्य की जांच जल्द से जल्द हो नही तो हम इनके खिलाफ हम आंदोलन करेगे।

*भूपेश शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता अनूपपुर*

कार्य की देखरेख की जा रही है अगर ठेकेदार कुछ भी गड़बड़ करेगा तो हम उस पर कार्यवाही करेंगे।

*लक्ष्मी नारायण सोनवानी ए ई एटीसी अनूपपुर*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget