युवती की हत्या पर जनता का आक्रोश दुकानें बंद कर रैली निकाल सौपा ज्ञापन
अनूपपुर/अमरकंटक
अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना अंतर्गत नर्मदा मंदिर के पास दिन दहाड़े 17 वर्ष किशोरी मुस्कान कारायत की तलवार से हत्या करने पर लोगों में आक्रोश है। शनिवार को लोगों ने नगर के दुकाने बंद रखकर विरोध जताया। नगर वासियों व व्यापारियों ने रैली निकालकर मुस्कान के न्याय के लिए नारे लगाए। साथ ही शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग सहित अन्यअ मांगो को लेकर कलेक्टर के नाम अमरकंटक थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। गुरूवार को वार्ड क्रमांक 9 में रहने वाली मेधावी छात्रा मुस्कान की दिनदहाड़े घर में घुसकर अमित ने तलवार से हत्या कर दी थी। इसके पहले युवक बहुत देर तक सड़क पर लोगों को धमकाता रहा। मुस्कान आरोपी अमित की चरेरी बहन थी। अमित ने वारदात से पहले मुस्कान के दरवाजे पर कई बार तलवार से वार किया। वह पीछे के दरवाजे से मुस्कान के घर में घुसा। लड़की ने भागने का प्रयास किया और बाथरूम में जाकर छिप गई। जहां बाथरूम में घुस कर हत्या कर दी। आरोपी की सास बीच-बचाव करने के लिए मौके पर पहुंची। जहां आरोपी ने सास पर भी तलवार से वार कर दिया। दिये गये ज्ञापन में उल्लेख है कि अमरकंटक में एक प्रतिभाशाली छात्रा की हत्या ने अमरकंटक के जनमानस को हिला कर रख दिया है। आज समाज में व्याप्त नशाखोरी, शराबखोरी और बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने का समय आ गया है। अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो गया है। अमरकंटक में स्थित घरों में अवैध शराब की बिक्री, नशे का कारोबार बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है, जिससे पवित्र नगरी अमरकंटक बदनाम हो रहा है। प्रतिभाशाली छात्र की हत्या करने वाले अपराधी को मृत्युदंड दिलाएं, उसके घर को जमींदोज किया जाए। पवित्र नगरी अमरकंटक में शराबखोरी, नशे के कारोबार पर रोक लगाएं। तत्काल अपराधियों के घर जमींदोज किया जाए, यहां हो रहे अपराधों पर कठोरता से कार्रवाई की जाए। पर्यटकों को नशा उपलब्ध कराने वाले अपराधियों की पहचान कर अमरकंटक से बाहर किया जाए। अमरकंटक में चल रहे अवैध गतिविधियों के संचालन को समाप्त किया जाए, एवं पुलिस बल को भी चुस्त दुरुस्त की मांग की हैं।