जय माता दी ट्रेडर्स में प्लम्बर्स व इलेक्ट्रिशियन कमेटी ने धूमधाम से मनाया विश्वकर्मा जयंती
अनूपपुर
ज्ञातव्य हो कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती का आयोजन धूमधाम से किया गया है। प्लम्बर्स एवँ इलेक्ट्रिशियन कमेटी के अध्यक्ष सुबेलाल राठौर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके जानकारी दी है कि कमेटी के तत्वावधान में शहर में संचालित जय माता दी ग्रुप के जय माता दी ट्रेडर्स संस्थान में धूमधाम से विश्वकर्मा जयंती का आयोजन किया गया है । जिसमे शहर के प्लम्बरो एवँ इलेक्ट्रिशियनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पूजन के बाद विशाल भंडारे, हवन एवँ विसर्जन का आयोजन किया गया है । जिस दौरान जेएमडी कोर कमेटी के संरक्षक अजय सिंह राठौर, अध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह, कमेटी उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, ओमचंद गोले, लाला पॉल, सीताराम सोनी, दिनेश राठौर, सुरेश राठौर, रवि महरा, तीरथ राठौर, संतोष राठौर समेत सभी प्लम्बर्स एवँ इलेक्ट्रिशियन मौजूद थे।