भाजपा के गुंडा प्रभात मिश्रा व अन्य ने मेरे पति पर किया जानलेवा हमला- वैशाली बद्री ताम्रकार

भाजपा के गुंडा प्रभात मिश्रा व अन्य ने मेरे पति पर किया जानलेवा हमला- वैशाली बद्री ताम्रकार


अनूपपुर 

मतदान के पूर्व रात्रि में कोतमा नपा में दो गुटों में हुई झड़प, हाथापाई के बाद लॉ एन्ड ऑर्डर बिगड़ने जैसे बने हालात , देर रात तक सड़को में पब्लिक ने किया हंगामा। 

इन्ट्रो:- कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मतदान की पूर्व रात्रि 26 सितंबर को देर रात भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद प्रत्याशी आपस में भिड़ गए जहां दो गुटों में हाथापाई और मारपीट हुई, जिससे कोतमा थाना क्षेत्र के हालात बेकाबू हो गए थे। देर रात तक पब्लिक द्वारा सड़कों में हंगामा किया गया पुलिस प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी के विरोध में नारे लगाए गए। वहीं कांग्रेस पार्टी और उनके समर्थकों द्वारा भाजपा के प्रत्याशी के पति और उनके समर्थकों के गिरफ्तारी की मांग की गई। देर रात तक बिगड़ी लॉ एन्ड ऑर्डर की स्थिति भारी पुलिस बल और एसआईएसएफ ने संभाला मोर्चा। पुलिस के समझाएं और विधायक के सहयोग के बाद देर रात सुधरे हालात। इसके बाद दोनों पक्षों के द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है प्राथमिकी दर्ज कर मामले की विवेचना में लिया है। 

कोतमा में आज मतदान होना है इसके पूर्व रात्रि 26 सितंबर को दो राजनैतिक गुटों में झड़प हो गई।  जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी वैशाली ताम्रकार के पति बद्री ताम्रकार पर जानलेवा हमला हुआ। हमले में बद्री ताम्रकार घायल हो गए। जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी सहित भाजपा के समर्थको पर हमला करने और मारपीट के आरोप लगये गए है। वही सोशल मीडिया में भाजपा प्रत्याशी ने वीडियो जारी कर कांग्रेस पर भी बाहरी लोगों को बुलाकर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। वहीं थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है।

 कोतमा में मतदान के पूर्व लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ते देख अनूपपुर पुलिस अधीक्षक स्थिति संभालने पहुंचे थे। जहां आचार संहिता होने के बाद भी सैकड़ों की संख्या में देर रात तक सड़कों में हंगामा होता रहा। वही लगभग 2:00 बजे रात तक कांग्रेस समर्थक रोड में बैठकर भाजपा प्रत्याशी पति और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। देर रात तक घायल प्रत्याशी पति को सड़कों में गाड़ी में रख कर घुमाया गया और प्रशासन सहित पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।

कोतमा थाने अन्तर्गत हुई  घटना के बाद थाने में मौजूद कोतमा विधानसभा के विधायक सुनील सराफ ने कहा कि अगर आज ही हमला करने वालों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो किसी भी पोलिंग बूथ में वोट नहीं पड़ने दूँगा, सभी पोलिंग बूथ में ताला लगा दूँगा। वही देर रात पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के बाद हंगामे को शांत करवाया गया। वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस की प्रत्याशी है वैशाली ताम्रकार उनके पति पर हुआ है  जानलेवा हमला।

*देखे वीडियो*👇🏿👇🏿👇🏿


*देखे वीडियो*👇🏿👇🏿👇🏿


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget