मजदूरों से काम करवाकर भी सचिव नही कर रहा है मजदूरी भुगतान, नही हो रही कार्यवाही
अनूपपुर
जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत भाद का सचिव लल्लू राम केवट द्वारा मार्च माह में दलित मजदूरों का मजदूरी राशि को अपने ही चहेते केवट समाज लाभ पहुंचाया जा रहा है और अपने दलित वर्ग के मजदूरी के पैसे को गलत तरीके से आहरण किया गया है जो महिला दलित वर्ग को आज दिवस तक उनके कार्य का भुगतान नही हुआ है जबकि नाली का कार्य दिसंबर माह में रद्द हो गया था उसके बावजूद भी मार्च माह में 21600 रुपए की राशि निकाला गया था मजदूरी की राशि नाली निर्माण में जो मजदूर काम किए थे उनके मजदूरी की राशि उनको मिल सके किंतु यहां सचिव लल्लू राम केवट द्वारा अपने ही समाज बस को बढ़ावा दिया जा रहा और दलित वर्ग के मजदूरों की राशि केवट समाज के कुछ मजदूरों के खाते में उनके कार्य दिवस मजदूरी से अधिक का पैसा निकाल कर आपस में बंदर बाट कर लिया गया है। और अपने दलित वर्ग के लोग लाचार बेबस की तरह पैसे के लिए भटक रहे हैं पर आज दिनांक तक मजदूरी भुगतान नहीं की गई सचिव के द्वारा अपने ही चहेतों के है।
मजदूरी भुगतान नही किया गया है इसकी शिकायत संबंधित विभाग को किया गया पर आज तक किसी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं की गई रेखा प्रजापति, पुनि बाई प्रजापति, सुखरानी प्रजापति, रामकली, सावित्री, शोभा राम प्रजापति, तेजा, और ऐसे कई मजदूर है जिनकी राशि आज दिवस तक नही मिली।