आवारा पशुओं से परेशान आम जनता रेलवे स्टेशन में भी मचा रहे हैं धमा चौकड़ी
अनूपपुर/जैतहरी
नगर के रेल्वे स्टेशन में नगर की पालतू और आवारा मवेशियों का आये दिन रेल परिसर व प्लेटफार्मो में जमघट लगा रहता जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा साथ ही मूक जानवरों,मवेशियों द्वारा रेल परिसर व ट्रेक पर जमे चारा चरने व ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों द्वारा फेके गए खराब खाने पीने की सामग्रियों ट्रेक के किनारे फेंकने से इन मवेशियों द्वारा अपना पेट भरने के लिए ट्रेक पर चली जाती है जो ट्रेक पर गुजरने वाली ट्रेनो से दुर्घटना का शिकार होती है दुर्घटना से शिकार मृत मवेशियों के सड़ने गलने के कारण दुर्गन्ध से रेल परिसर में यात्रा करने वाले यात्रियों व आमजनों रेल्वे स्टॉफ कर्मचारियों रहवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा वही नगर में चौपायों का धमा चौकड़ी मची रहती है जिससे नगर वासियो को जानमाल का नुकसान उठाना पड़ रहा कुछ समय पूर्व नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा नगर के मवेशियों को पकड़ कर अन्यंत्र स्थान पर ले जाने का सूचना भी जारी किया जिसका पालन भी किया नगर के छुटभैया नेताओं द्वारा अपने मवेशियों को छुड़ाने के लिए अपना जी जान लगा दिया जिसके कारण फिर से वही स्थिति उत्पन्न हो गई
यथास्थिति को देखते हुए नगरीय प्रशासन व रेल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से क्षेत्रवासियों ने मांग किया इन मूक जानवरों व मवेशियों को अन्यंत्र स्थान पर छोड़कर आमजनों को राहत प्रदान करे ।