केशरवानी वैश्य सभा केशरवानी समाज को पिछड़े वर्ग में शामिल करने के लिए सीएम को सौपा ज्ञापन
अनूपपुर/शहडोल
केसरवानी वैश्य सभा मध्य प्रदेश ने मध्यप्रदेश राज्य में केसरवानी समाज को, पिछड़े वर्ग में सम्मिलित कराने के लिए मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन व विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके निवास में 14 सितंबर को मुलाकात कर केसरवानी वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमें आजादी के बाद 1953 में गैर अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के आर्थिक सर्वेक्षण के लिए गठित काका कालेलकर कमेटी की सिफारिश अनुसार एवं 1979 में गठित बी पी मंडल आयोग की अनुशंसा अनुसार तथा इंदिरा साहनी बनाम भारत सरकार के प्रकरण में भी सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के पालन में केसरवानी समाज को आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक दृष्टि से पिछड़ा हुआ अधिसूचित व मान्य किया गया है इसी आधार पर देश के बिहार एवं झारखंड राज्य में केसरवानी समाज को पिछड़े वर्ग में अधिसूचित किया गया है। प्रदेश सभा के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने मुख्यमंत्री जी को उपरोक्त संपूर्ण तथ्यों से अवगत कराते हुए मध्य प्रदेश राज्य में विशेषकर विंध्य क्षेत्र में समाज की आर्थिक दुर्दशा गरीबी, एवं शिक्षा की दृष्टि से पिछड़े होने के कारण शासकीय सेवाओं में समाज की संख्या नगण्य होने का विशेष उल्लेख किया है।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सभा संरक्षक राजकमल केसरवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जे पी गुप्ता, प्रशासनिक समिति के संयोजक शैलेष केसरवानी,संगठन मंत्री प्रहलाद केसरवानी, अमित गुप्ता, तरुण सभा के विकास केसरवानी उर्फ राहुल विशेष रूप से उपस्थित रहे ।संरक्षक राजकमल अपने समाज की दशा से मुख्यमंत्री को अवगत कराया प्रशासनिक समिति के संयोजक शैलेश केसरवानी ने बताया मध्यप्रदेश में लगभग 32 विधानसभा क्षेत्रों में समाज की बहुलता है तथा राजनीतिक दृष्टि से समाज की लगातार उपेक्षा की जाती है इसलिए समाज को तीसरे वर्ग में सम्मिलित करते हुए राजनीतिक दृष्टि से भी समाज को सम्मान दिया जाना, समय की आवश्यकता है, राष्ट्रीय समन्वयक, एवं प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जे पी गुप्ता ने बहुत ही सरल शब्दों में मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया की आजादी के बाद समाज का समर्पण जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक है किंतु समाज की आर्थिक एवं राजनीतिक दृष्टि से पिछड़े होने के कारण आप से ही न्याय की आशा है मुख्यमंत्री शिवराज जी ने कहा हम समाज को पिछले वर्ग में लाने के लिए देखते हैं और उन्होंने मंत्री भूपेंद्र सिंह जी से इस विषय में पहल करने के लिए कहे।