आग से जलती महिला सड़क पर भागते हुए मिली, माँ ने पति पर लगाया जलाने का आरोप

आग से जलती महिला सड़क पर भागते हुए मिली, माँ ने पति पर लगाया जलाने का आरोप


अनुपपुर/कोतमा

अनूपपुर कोतमा थानांतर्गत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9 सितम्बर को पुलिस को सूचना मिली की बुढ़ानपुर के पास एन एच 43मे एक महिला जिसका नाम ज्योति लहरे उम्र करीब 24 वर्ष आग से जलते हुए ढाबे की तरफ भाग रही है तब पुलिस ने तुरंत मामले को संज्ञान मे लेकर घटना स्थल पर पहुंच उस महिला को कोतमा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुँचाया और महिला बुरी तरह से आग मे झुलस चुकी थी  जहाँ प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर ने महिला की स्थिति नाजुक देखकर  उसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर  रेफर कर दिया है वहां महिला का उपचार जारी है पुलिस मामले पर कार्यवाही कर रही है 

अनूपपुर वही ज्योति लहरे ने बताया  की उसकी शादी छत्तीसगढ़ के गनया मरवाही मे दीपक लहरे से हुई है महिला ने बताया लेकिन उसके पति द्वारा दहेज़ की मांग व किसी रानी नाम की महिला को लेकर अक्सर झगड़ा होता था व उसके पति दीपक का किसी दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है जिसके चलते उनके बीच झगड़ा होता था ज्योति की माँ श्यामबाई ने बताया की 9 सितम्बर के  दिन ज्योति अपने मायके बदरा के लिए बस से निकली थी तभी बीच  रास्ते मे उसका पति दीपक ने बस से ज्योति को उतर जाने के लिए बोला और कार मे यह कहकर बैठा लिया की मै तुम्हे मायके छोड़ देता हूँ और एन एच 43 मे ले जाकर ज्योति के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी और वहां से भाग गया 

*इनका कहना है*

नवविवाहिता महिला के जलने के मामले आया है अभी मजिस्ट्रेट के सामने महिला का बयान होना है उसके बाद ही घटना का पता चल पाएगा।

*अजय बैगा थाना प्रभारी कोतमा*



Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget