अवैध शराब की बिक्री व भंडारण पर पुलिस की कार्यवाही अवैध शराब जप्त
अनूपपुर/कोतमा
अवैध शराब माफियाओं के विरूद्ध कोतमा पुलिस की कार्यवाही कोतमा नगरीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने हेतु असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब माफियाओं के विरूद्ध कठोर कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल द्वारा लगातार निर्देशित किया गया, जिसके तारतम्य मे दिनांक 21 सितंबर 2022 एवं आज दिनांक 22 सितंबर 2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन, अनु. अधिकारी (पुलिस) कोतमा शिवेन्द्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतमा निरी. अजय कुमार के नेतृत्व मे अलग-अलग टीम गठित करके अवैध गतिविधियों के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाया जाकर अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं भण्डारण के संबंध मे शिकायतों को दृष्टीगत रखते हुये मयूर ढाबा बनियाटोला कोतमा, तिवारी ढाबा, बैचू का ढाबा मवेशी बाजार कोतमा, अंग्रेजी शराब दुकान के पास एच.डी.एफ.सी. बैंक के बगल मे खुले स्थान पर, एवं रेल्वे कालोनी सहित अन्य स्थानो पर कार्यवाहियां करते हुये 21 पाव देशी प्लेन शराब, 06 ली. कच्ची महुआ शराब, 209 पाव अंग्रेजी शराब एम.डी., 50 पाव अग्रेजी शराब गोवा कुल कीमति 61,450 /- रूपये की शराब धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत जप्त की जाकर अपराध पंजीबद्ध किये गये हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे निरी. अजय कुमार बैगा थाना प्रभारी कोतमा, उप निरी. पुष्पराज सिंह, सउनि सुरेश अहिरवार, प्र. आर. 64 संतोष यादव, आर. 370 जितेन्द्र मण्डलोई, एवं आर.पी.एफ. के सउनि मनीष कुमार यादव, आर. उपदेश, आर. अवधेश की संयुक्त टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।