समाज को समाज हित में करना है काम, नगर परिषद अध्यक्ष को राज्यपाल ने किया सम्मानित

समाज को समाज हित में करना है काम, नगर परिषद अध्यक्ष को राज्यपाल ने किया सम्मानित


अनूपपुर-राजनगर 

भोपाल में आयोजित अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया मध्य प्रदेश महासभा के द्वारा भोपाल के मानस भवन में 18 सितंबर 2022 को चौरसिया समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में सिक्किम के महामहिम राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया के द्वारा कोयलांचल क्षेत्र के अनूपपुर जिले के नगर परिषद डूमर कछार के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया को सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के अलावा अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया मप्र महासभा के अध्यक्ष गौरव (विक्की) चौरसिया एवं समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारी और प्रदेश पदाधिकारी मंचासीन रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया ने समाज के प्रदेशभर से आए हुए नवनिर्वाचित लगभग 150 जनप्रतिनिधियों (जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के सदस्य,जनपद पंचायत के अध्यक्ष, नगर पालिका/नगर परिषद के अध्यक्ष एवं पार्षदों सहित सरपंचों ) को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चौरसिया समाज को एकता की आवश्यकता है सभी को मिलकर काम करना होगा जब तक अपनी आवाज बुलंद करनी होगी,खामियां हर व्यक्ति में हो सकती हैं लेकिन उसे दूर करते हुए समाज के लोगों को आगे बढ़ाने में मदद करनी होगी चौरसिया समाज को समाज हित के लिए करना है काम, जिससे कि समाज के अंदर चौरसिया समाज की एक अलग पहचान कायम हो सके,मान.राज्यपाल ने चौरसिया समाज के प्रमुख समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बातचीत होने की बात कही और उन्होंने चौरसिया समाज की उन्नत खेती पान की होती है पान की खेती को कृषि का दर्जा दिया जाए क्योंकि पान की खेती एक कठिन खेती है उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत बन रहा है और विश्व गुरु बनने जा रहा है  सैकड़ों वर्षो तक देश के गुलाम रहने के कारण प्रथाएं काफी बदल गई हैं जिन्हें सुधारने की आवश्यकता हम सबको है मृत्यु के बाद सब के दिलों में जो बने रहे वही कर्म की बात है,उन्होंने अंगदान करने की भी समाज के लोगों से अपील की जिससे कि लोगों का जीवन बचाया जा सके। कार्यक्रम में उपस्थित

तकनीकी शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि चौरसिया समाज के लोग पान की खेती करते हैं और पान का महत्व पूजा पाठ से लेकर हर प्रकार के भगवान को लगने वाले भोज के बाद फिर पान का भोग भी लगाया जाता है तभी भोजन पूर्ण माना जाता है तो इस बात को इस तरीके से समझा जा सकता है कि ईश्वर ने चौरसिया समाज को कितनी बड़ी जिम्मेदारी दी है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget