भाजपा व बसपा की सीधी टक्कर समीना खुर्शीद अहमद को जनता से मिल रहा है आशीर्वाद

भाजपा व बसपा की सीधी टक्कर समीना खुर्शीद अहमद को जनता से मिल रहा है आशीर्वाद


अनुपपुर

अनूपपुर जिले में इन दिनों चुनावी सरगर्मियां अपने उफान पर दिखाई दे रही हैं तो वही मध्य प्रदेश की सबसे प्रसिद्ध नगर पालिका परिषद बिजुरी जहां चुनाव का बिगुल बज चुका है प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं इसी क्रम में नगर पालिका परिषद बिजुरी के वार्ड क्रमांक 9 में कुल तीन प्रत्याशी है ! वार्ड के मतदाताओं की अंदरूनी मनसा और सर्वे मैं जो रिपोर्ट निकल कर आ रही है उसमें बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी समीना खुर्शीद अहमद की सीधी टक्कर भारतीय जनता पार्टी की गुंजन साहू से है! क्योंकि पूर्व में गुंजन साहू वार्ड क्रमांक 9 की ही पार्षद रह चुकी हैं पार्षद ही कार्यकाल के दौरान 5 साल जनता के सुख दुख में खडी नहीं हुई और दोबारा चुनाव लड़ी तो जनता ने उन्हें हार का रास्ता दिखाया और हारने के बाद 5 साल तक जनता के बीच नहीं गई  और समीना खुर्शीद अहमद हमेशा जनता के साथ खड़ी दिखाई दी है बात करें अगर समीना खुर्शीद अहमद के परिवार की तो पूरा परिवार वार्ड क्रमांक 9 ही नहीं बल्कि पूरे नगर के दुख तकलीफ में  खड़े रहने का साहस करते हैं ! लोगों की समस्याओं पर आधी रात को साथ देते हैं ! जिसकी जन चर्चा वार्ड क्रमांक 9 के मतदाताओं के मुंह पर दबी जबान से सुनाई दे रही है।

*क्या कहता है चुनावी समीकरण*

 समीकरण के आधार पर अगर देखा जाए तो वार्ड क्रमांक 9 का जो क्षेत्रफल है भौगोलिक दृष्टि से जिसको गुंजन साहू का गढ़ माना जाता है जैसे गलैय्या टोला  और ऊर्जा नगर ब्लॉक बी समीना खुर्शीद अहमद के लिए खुलकर मतदाता अपना मतदान करने की बात कर रहे हैं ! वहीं बाजार एरिया में भी बढ़त बनाते हुए खुर्शीद अहमद लोगों के जुबान पर दिखाई दे रहे हैं ! बात अगर कांग्रेस के प्रत्याशी बबीता सोंधिया की किया जाए तो इनके पति नगर पालिका परिषद बिजुरी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ रहते हुए इनके ऊपर भ्रष्टाचार के कई आरोप लग चुके हैं जिसको जनता पसंद नहीं कर रही है मगर इस वार्ड में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता हैं अब आने वाले 27 सितंबर को जनता किस को अपना आशीर्वाद प्रदान करती है यह तो देखने लायक होगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget