युवती ने अपने दोस्तों के साथ मिल खुद अपने अपहरण व फिरौती की रची थी साजिश
अनूपपुर/कोतमा
थाना अंतर्गत 21 वर्षीय युवती के भाई ने 29 अगस्त 2022 को थाने पर शिकायत दर्ज करते हुए बताया था कि उसकी बहन को किसी ने अगवा कर लिया है, वहीं अब पांच लाख की फिरौती मांगी जा रही है जिस पर पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए 364a का मामला दर्ज करते हुए 21 वर्षीय युवती की दस्तयाब हेतु एक टीम गठित कर जांच शुरू की ! पुलिस ने 2 घंटे के अंदर युवती को उसके दोस्त के साथ शहडोल से दस्तयाब कर लिया वही मामले की पड़ताल पुलिस ने शुरू की पुलिस ने जब इन लोगों से पूछताछ शुरू की तो पता चला कि 21 वर्षीय युवती अपने दोस्त जमुना निवासी के साथ मिलकर खुद अपहरण व अपने परिजनों से 5 लाख फिरौती मांगने की साजिश रची थी, पुलिस ने युवती सहित दो युवकों के विरुद्ध धारा 385, 109, 114, 120 बी का अपराध पंजीबद्ध करते हुए कार्रवाई की है ,पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय युवती व उसका जमुना निवासी दोस्त दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं, इन दोनों ने मिलकर साजिश रची वही जमुना निवासी का दोस्त शहडोल में पढ़ाई करता है उसको भी शामिल किया गया ! यहां पर युवती कॉलेज गई थी वहां से लौटने के दौरान ही शहडोल चली गई ,वहीं से व्हाट्सएप मैसेज युवती के बुआ के मोबाइल में किया गया जिसमें यह दिखाया गया था की युवती को कुर्सी में बांधा गया है, मैसेज पर यह भी लिखा गया था कि अगर पुलिस के पास कोई भी घर का सदस्य जाता है तो लड़की की हत्या कर दी जाएगी , वही एक दो बार फोन में भी परिजनों से बात की गई ! युवती ने हीं घर पर पैसे होने की बात अपने दोस्तों को बताई थी, यह भी अपने दोस्तों से कहा था कि फिरौती की पैसे आने उपरांत उन्हें भी पैसे दिए जाएंगे, हालांकि पुलिस ने तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए युवती को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।