सूने घर में अज्ञात चोरों ने बोला धावा लाखों की चोरी को दिया अंजाम
अनूपपुर
कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बर्री में बर्री-भगतबांध मार्ग के मध्य निवासरत 31 वर्षीय तिलकधारी पिता मुन्नालाल राठौर जो विगत रात पड़ोस के गांव सीतापुर में अपने ससुराल परिवार सहित गए थे रात में घर मे कोई न रहने के कारण अज्ञात चोरों ने मुख्य गेट तथा घर के अंदर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर रखें नगदी बर्तन टीवी गहने चोरी कर ले गए घटना की सूचना शुक्रवार की सुबह तिलकधारी के भाई ने दी जिस पर घर पहुंच कर तिलकधारी ने देखा कि घर के अंदर लाखो का समान को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गए हैं घर के अंदर का सामान पीछे खोजबीन करते हुए तितर-बितर कर दिया गया है जिस पर तिलकधारी राठौर द्वारा कोतवाली अनूपपुर में चोरी के घटना की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर पुलिस के द्वारा एफ आई आर दर्ज कर घटना की जांच प्रारंभ की है।